77 साल का ये चोर वाकई में ऐसा है जिसने अगर अपनी एनर्जी पॉजिटव साइड में लगाई होती तो ये बड़े अच्छे ओहदे पर होता. इस चोर का दिमाग कितना तेज है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस चोर ने एक जज को पहले तो छुट्टी पर भेजा, फिर उसकी जगह जज बन गया और उसके बाद हजारों कैदियों को जमानत दे डाली.