गुरुग्राम में शनिवार दोपहर अतिरिक्त जिला एवं सत्र जज कृष्णकांत की पत्नी और बेटे को उनके ही सुरक्षा गार्ड ने बाजार के बीच गोलियों से छलनी कर दिया. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान जज की पत्नी रितु की मौत हो गई. वहीं, जज का बेटा ध्रुव जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है. लेकिन इस गोलीकांड का क्या है पूरा सच, जानने के लिए देखिए वीडियो.
The wife of Gurugram judge Krishna Kant Sharma bled to death after she was shot in the chest by PSO.