फेस्टिव सीज़न में प्रॉपर्टी मार्केट मंदी से उबरने के लिए पूरा दम लगा रहा है. लेकिन त्योहारों के इस मौके से ठीक पहले वाली तिमाही में इसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. रियल इस्टेट की दिग्गज रिसर्च एजेंसी प्रॉप टाइगर के आंकड़ों में नए लॉन्च और बिक्री में बड़ी गिरावट का दावा किया गया है.