दिल्ली: एक दिन के लिए घर से बाहर गई थी पत्नी, लौटी तो पलंग पर मिली लड़की की अर्द्धनग्न लाश, पति फरार

प्रियंका अपने एक रिश्तेदार के यहां गई हुई थी. घर पर अमन अकेला था. वह रात 8 बजे जब घर लौटी तो पलंग पर एक लड़की की लाश देखकर चौंक गई. उसने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST
  • आरोपी पति की तलाश कर रही टीम
  • दिल्ली के बुराड़ी इलाके की घटना

राजधानी दिल्ली में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. इसमें रिश्तेदार के घर गई एक महिला जब अपने घर लौटी तो उसे अपने पलंग पर एक युवती की लाश मिली. वारदात के बाद से ही महिला का पति फरार है. मामला बुराड़ी इलाके का है. बुराड़ी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को शक है कि युवती की हत्या करने के बाद महिला का पति मौके से फरार हो गया. पुलिस की एक टीम उसे ढूंढने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

बुराड़ी थाना पुलिस के मुताबिक अमन रावत बुराड़ी इलाके के कौशिक इनक्लेव में अपनी पत्नी प्रियंका रावत के साथ रहता है. वह बिल्डिंग के नीचे ही कंपनी में काम करता है. अमन की पत्नी प्रियंका शुक्रवार को किसी रिश्तेदार के घर गई हुई थी. रात 8 बजे जब वह घर लौटी और दरवाजा खोलकर देखा तो उसे पलंग पर एक लड़की की लाश अर्धनग्न हालत में मिली. लाश देखकर घबराई प्रियंका ने फौरन पुलिस को फोन किया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस के आला अधिकारी मौके का मुआयना कर चुके हैं. युवकी की हत्या गला घोंटकर की गई है.

पुलिस के मुताबिक मृतक युवती नत्थूपुरा इलाके की रहने वाली थी. मृतक युवती के पिता को घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस को जानकारी मिली है कि अमन का युवती के साथ लंबे समय से रिश्ता था. पुलिस फिलहाल ये जानने की कोशिश कर रही है कि, अमन ने युवती को घर में क्यों बुलाया और किन हालात में कत्ल हुआ.

Advertisement

रोहिणी में भी मिली युवती की लाश

इधर, दिल्ली के रोहिणी डिस्टिक प्रेम नगर थाना अंतर्गत अगर नगर इलाके में कल एक लड़की का शव मिलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक़ 9 फरवरी को लड़की ने एक लड़के के साथ किराए पर एक मकान लिया था. वे कोर्ट मैरिज करके यहां रहने आए थे. मकान नंबर 53 E ब्लॉक अगर नगर के सेकंड फ्लोर पर डेड बॉडी की मिलने को लेकर पुलिस को फोन किया गया. गली मोहल्ले के लोगों का कहना है कि लड़की की डेड बॉडी जब मिली तो लड़की के नाक से ब्लड आ रहा था. ये प्रेम नगर थाना अंतर्गत की घटना है. पुलिस मामले की जाँच में जुटी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement