उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक पति ने करवाचौथ के दिन अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को लूटपाट की शक्ल देने की कोशिश की गई, लेकिन दो दिन बाद ही पुलिस ने इस कहानी से पर्दा हटाते हुए आरोपी पति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के सैदनगली थाना क्षेत्र के रहने वाले हेमराज की पत्नी संगीता की करवाचौथ की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब संगीता के पति हेमराज और देवर देशराज ने बताया कि लूटपाट के लिए घर में बदमाश घुसे थे.
ससुर ने लगाया हत्या का आरोप
उन्होंने संगीता की हत्या की और लूटपाट करके फरार हो गए. इसके बाद पुलिस तफ्तीश में जुट गई. इसी बीच संगीता के पिता वीर सिंह ने दहेज के लिए अपनी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस ने गहनता से मामले की छानबीन की और हेमराज को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी.
पत्नी के चरित्र पर था शक
पुलिस की सख्ती के आगे हेमराज ज्यादा देर नहीं टिक सका. उसने पुलिस को बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी के किसी और के साथ संबंध हैं. इसके चलते उसने अपनी पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस हेमराज के साथ उसके पिता हरवंश, भाई देशराज और नरेश को गिरफ्तार कर लिया है.
मुकेश कुमार / अभिषेक रस्तोगी