मुंबई में स्टैंडअप कॉमेडियन अग्रिमा जोशुआ को धमकी देने वाले शुभम मिश्रा को वडोदरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जोशुआ ने अपने एक कार्यक्रम के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस पर वडोदरा के शुभम मिश्रा ने एक वीडियो बनाकर जोशुआ को धमकी दी थी.
बड़ा शुभम के नाम से अपना यू-ट्यूब चैनल चलाने वाले शुभम मिश्रा ने एक वीडियो शूट कर अग्रिमा को रेप की धमकी दी और भद्दी गालियां दीं. जब यह वीडियो वायरल हुआ तो बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर और स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने शुभम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए पुलिस- प्रसाशन, मुंबई के गृह मंत्री और नेशनल काउंसिल फॉर वीमेन को ट्वीट किया था.
इसका संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने गुजरात पुलिस को शुभम मिश्रा को गिरफ्तार करने के आदेश दिए. वडोदरा पुलिस के एसीपी साइबर सेल भरत राठौड़ का कहना है कि शुभम को साइबर एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.
शुभम मिश्रा की धमकी पर बॉलीवुड और कॉमेडी इंडस्ट्री में काफी रोष देखने को मिल रहा है. खासतौर पर दोनों ही इंडस्ट्री से जुड़ी महिलाओं ने अपलोड की गई वीडियो की बहुत आलोचना की है. बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर और ऋचा चड्ढा ने वडोदरा पुलिस की कार्रवाई की तारीफ करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया.
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने शुभम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए मुबंई पुलिस और नेशनल काउंसिल फ़ॉर वुमन को ट्वीट किया था. 12 जुलाई की रात को वडोदरा पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि शुभम मिश्रा को हिरासत में लिया गया है. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 354 (A), 504 505 , 506, 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
गोपी घांघर