UP के DGP बोले- निर्दोषों को नहीं छू रहे, पर गुनहगारों को छोड़ेंगे नहीं

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ आज उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन की आशंका है. इसके मद्देनजर उत्तर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. वहीं 21 जिलों में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है. डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि हम निर्दोषों को नहीं छू रहे हैं और दोषियों को बक्श भी नहीं रहे हैं.

Advertisement
डीजीपी ओपी सिंह (फाइल फोटो) डीजीपी ओपी सिंह (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 27 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

  • हम निर्दोष को नहीं छू रहे हैं: ओपी सिंह
  • हिंसा में शामिल लोगों को नहीं छोड़ रहे: ओपी सिंह

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ आज उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन की आशंका है. इसके मद्देनजर उत्तर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. वहीं 21 जिलों में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है. डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि हम निर्दोषों को नहीं छू रहे हैं और दोषियों को बक्श भी नहीं रहे हैं.

Advertisement

ओपी सिंह ने कहा कि हम ऐसे लोगों को नहीं छोड़ेंगे जो हिंसा शामिल थे. यही कारण है कि हमने कई संगठनों के सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है, चाहे वह पीएफआई हो या कोई अन्य राजनीतिक दल के हो. उन्होंने कहा, 'कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. हमने 21 जिलों में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया है. उन्हें स्थिति की मांग के अनुसार बहाल किया जाएगा.'

डीजीपी ओपी सिंह ने कहा, 'हिंसा के दौरान हमने पत्थर खाए. हमारे 263 पुलिसकर्मी घायल हैं. कानपुर में हमारे जवान पर पेट्रोल बम फेंका गया, जिसमें उसका सिर फट गया है. जो भी आरोप लग रहे हैं, उसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. स्थानीय प्रशासन को मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है. निर्दोष लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी. वहीं दोषी बख्शे नहीं जाएंगे.'

Advertisement

प्रदर्शनकारियों को नोटिस

उत्तर प्रदेश में हिंसाग्रस्त जिले की पुलिस ने ट्विटर से लेकर चौक चौराहों तक उपद्रवियों और प्रदर्शनकारियों की तस्वीरें टांग दी है. पहचान बताने वालों को इनाम का ऐलान तक कर दिया गया है. साथ ही जिन की पहचान हो चुकी है उनके घरों पर नोटिस भेजे जाने लगे हैं. नोटिस में यह पूछा जा रहा है कि आप हिंसक प्रदर्शन में शामिल थे, उपद्रव और तोड़फोड़ में आप पहचाने गए हैं क्यों ना आपके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement