ये है गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने वाली टीम, महिला सुरक्षा अधिकारी भी है शामिल

विकास दुबे को पकड़ने में 6 लोग शामिल रहे. इसमें निजी कंपनी का सिक्योरिटी गार्ड और मंदिर की सुरक्षा अधिकारी है.

Advertisement
इस टीम ने गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ा (फोटो- रवीश पाल सिंह) इस टीम ने गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ा (फोटो- रवीश पाल सिंह)

रवीश पाल सिंह

  • उज्जैन,
  • 09 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

  • गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने में 6 लोग शामिल रहे
  • विकास दुबे गुरुवार को उज्जैन में पुलिस के हत्थे चढ़ा

कानपुर गोलीकांड का आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. उसे उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया. उज्जैन के जिलाधिकारी आशीष सिंह ने दावा किया कि महाकाल मंदिर के दुकानदार ने विकास की पहचान की और इसके बाद गार्ड ने भी उसकी शिनाख्त की, फिर उसे पकड़ लिया. बाद में स्थानीय पुलिस ने विकास दुबे को गिरफ्तार कर लिया. विकास दुबे को पकड़ने में 6 लोग शामिल रहे. इसमें निजी कंपनी का सिक्योरिटी गार्ड और मंदिर की सुरक्षा अधिकारी भी है.

Advertisement

विकास दुबे को पकड़ने वालों में मंदिर की सुरक्षा अधिकारी रूबी यादव, मोहित सिंह, रवि, राहुल, धर्मेंद्र और विजय राठौड़ हैं.

ये भी पढ़ें- मंदिर की लेडी सिंघम रूबी यादव ने बताया- विकास दुबे को कैसे दबोचा

ऐसे पकड़ में आया विकास दुबे

आजतक से बातचीत में रूबी यादव ने कई खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि सुबह 7.15 बजे के करीब उनकी टीम राउंड पर थी तभी उन्हें जानकारी मिली कि एक फूलवाले ने विकास दुबे जैसे संदिग्ध को देखा है. फूलवाले ने ही हमारी टीम को कॉल किया. फिर मैंने अपनी टीम से कहा कि जब तक हम कंफर्म नहीं हो जाते तब तक उसको नहीं पकड़ना नहीं है.

उन्होंने बताया कि विकास दुबे बाहर घूम रहा था और कुछ भी कर सकता था. फिर हमारी टीम उसके पीछे लग गई. उसने 250 रुपये का टिकट लिया और शंख द्वार से एंट्री की, तब तक हमारी टीम ने उस पर कोई एक्शन नहीं लिया था. मैंने अपने सिक्योरिटी गार्ड से फोटो भेजने के लिए कहा, जो फोटो मेरे पास आई, उसमें उसका हुलिया बदला हुआ था. उसने बाल छोटे करा रखे थे, चश्मा और मास्क लगा रखा था और वो दुबला लग रहा था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कौन बनेगा लखपतिः किसे मिलेगा विकास दुबे पर रखा गया 5 लाख का इनाम

रूबी यादव ने कहा कि हुलिया देखकर उसकी पहचान कर पाना मुश्किल लग रहा था. मैंने अपनी टीम को वॉच करने को कहा. जितनी देर में उसने दर्शन किए, उतनी देर में मैंने गूगल कर उसकी तस्वीर खंगाल ली. गूगल सर्च में वांटेड फोटो में उसके माथे पर चोट का निशान था. मेरे गार्ड ने जो फोटो भेजा था, उसे फिर मैंने जूम करके देखा तो उसके माथे पर चोट के निशान थे. इसके बाद मैं कन्फर्म हो गई कि ये विकास दुबे है. उसके बाद उसे दबोचा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement