कई बार पैसे के लालच में कुछ लोग इंसानियत भुला देते हैं. जिसकी दुखभरी मिसाल तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में देखने को मिली. जहां एक महिला ने अपने मकान मालिक से परेशान होकर अपने बच्चों को जहर दे दिया और खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उस महिला के घर का मालिक उसे किराए के लिए प्रताड़ित कर रहा था.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
शिवगंगा जिला पुलिस के मुताबिक 35 वर्षीय महिला कालीश्वरी अपने बच्चों 14 वर्षीय मंगयार थिलकम और 9 वर्षीय अभिषेक के साथ किराए के मकान में रहती थी. शुक्रवार को वे तीनों घर के अंदर मृत अवस्था में पाए गए.
पुलिस के अनुसार महिला का शव फंदे पर लटका हुआ था. जबकि दोनों बच्चों के शव फर्श पर पड़े थे. घर में एक कमरे की दीवार पर लिखा था "हमारी मौत का कारण इस घर के मालिक हैं - कार्तिकेयन, नागा ज्योति और सुंदरी."
इस घटना के बारे में मीडिया से बात करते हुए कालीश्वरी की बहन ने बताया "मेरी बड़ी बहन का पति मलेशिया में है और मेरी बहन को उसके घर के मालिकों ने घर खाली करने के लिए प्रताड़ित कर रखा था."
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
उसने बताया कि उसकी बहन कालीश्वरी ने मकान मालिक को 3 लाख रुपये की लीज राशि दे रखी थी, जो घर के मालिकों ने वापस नहीं लौटाई थी. उसकी बहन ने दीवार पर भी लिखा है कि वह इन लोगों की वजह से मर गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. अब स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक किसी गिरफ्तारी की ख़बर नहीं है.
अक्षया नाथ