सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच करने मुंबई पहुंचे पटना सिटी एसपी विनय तिवारी को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने रविवार को क्वारनटीन में भेज दिया था. आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी का कहना है कि BMC के अधिकारी रात 11 बजे गेस्ट हाउस आए और उनसे क्वारनटीन होने को कहा.
उन्होंने बताया कि वो सरकारी काम से आए हैं इसलिए वो दो दिनों में भी वापस जा सकते हैं. विनय तिवारी के मुताबिक उन्होंने आर्डर की कॉपी भी दिखाई. आर्डर में विशेष परिस्थितियों में छूट देने का प्रावधान था लेकिन उन्हें नहीं दिया गया.
पटना सिटी एसपी ने कहा कि रविवार को एयरपोर्ट पर कोई मुहर नहीं लगाई गई, ना किसी ने पूछा. मैंने मीडिया से बात की. मैं होम क्वारनटीन हूं और गाइडलाइन का पालन कर रहा हूं. किसी से मिल नहीं रहा हूं. मैं आईपीएस अधिकारी हूं और इस तरह से व्यवहार करना उचित नहीं है. आने से पहले डीसीपी को लेटर लिखा गया था, महाराष्ट्र पुलिस ने SRPF में मेरे रुकने का इंतजाम कराया था, साथ ही गाड़ी भी दी थी.
उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना से जांच प्रभावित हो रही है, मैं अपनी टीम से नहीं मिल पा रहा हूं. बाकी कोई दिक्कत नहीं है खाना पीना सब टाइम से मिल रहा है.
सुशांत केसः मुंबई पुलिस कमिश्नर बोले- IPS विनय तिवारी के क्वारनटीन पर सवाल BMC से पूछें
बता दें, पटना सिटी एसपी विनय तिवारी को रविवार को क्वारनटीन में भेजा दिया गया था, जिसपर अब बवाल खड़ा हो गया है. सवाल उठाए जा रहे हैं कि जब पिछली टीम को क्वारनटीन नहीं किया गया, तो SP को क्यों? अब बीएमसी ने इसपर जवाब देते हुए कहा है कि बिहार पुलिस की टीम नियमों का पालन नहीं कर रही है.
बीएमसी ने अपनी सफाई में कहा है कि हम बिहार पुलिस के लोगों को जानते नहीं हैं, ऐसे में उन्हें सामने आना चाहिए और नियमों का पालन करना चाहिए. बिहार पुलिस की दोनों टीमों को लेकर BMC ने कहा कि हमने नहीं बल्कि उन्होंने ही नियमों का उल्लंघन किया है.
सुशांत केस: जांच अफसर हुए थे क्वारनटीन, संजय निरुपम बोले- मुंबई पुलिस पगला गई है
बीएमसी का आरोप है कि जब बिहार पुलिस की दो टीमें आईं तो उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया, हमें एयरपोर्ट पर बताया गया कि वो कुछ दिन में वापस चले जाएंगे. लेकिन अबतक सात दिनों की लिमिट पार हो चुकी है.
सुजीत झा