तस्करों से मिला 3 करोड़ का सुनहरा उल्लू, 2 करोड़ का दोमुंहा सांप

मध्य प्रदेश एसटीएफ ने वन्यजीवों की तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ा तो वह हैरान रह गई. उनके कब्जे से एक सुनहरा उल्लू और एक रेड सैंड बोआ दो मुंहा सांप मिला जिनकी कीमत सवा पांच करोड़ रुपये थी.

Advertisement
सुनहरा उल्लू (Photo:aajtak) सुनहरा उल्लू (Photo:aajtak)

रवीश पाल सिंह / संदीप कुलश्रेष्ठ

  • उज्जैन,
  • 22 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

  • उज्जैन एसटीएफ के पकड़ में आया वन्यजीव तस्करों का गिरोह
  • कब्जे से मिला 3 करोड़ का उल्लू और सवा 2 करोड़ का सांप

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एसटीएफ को वन्यजीवों की तस्करी करने वाले एक गिरोह को पकड़ने में मदद मिली है. उज्जैन एसटीएफ ने वन्यजीवों की तस्करी करने वाले दो गिरोह के करीब एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें 4 महिलाएं भी हैं. गिरोह से एक सुनहरा उल्लू और एक दो मुंहा सांप बरामद किया गया है जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये की कीमत है.

Advertisement

उज्जैन एसटीएफ एसपी नितेश गर्ग ने 'आजतक' से बातचीत करते हुए बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कुछ लोग उज्जैन के नानाखेड़ा इलाके में वन्यजीवों को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं. इस सूचना के आधार पर एसटीएफ ने जाल बिछाया और दो कारों में सवार कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में चार महिलाएं थी. सभी आरोपी इंदौर और आसपास के इलाकों मे रहने वाले हैं.

दिवाली और तंत्र-मंत्र, उल्लुओं के साथ तस्कर गिरफ्तार, 1 करोड़ से ज्यादा कीमत

एसपी के मुताबिक, कार सवार लोगों के कब्जे से एक सुनहरा उल्लू और दो मुंहा सांप (Red Sand Boa) बरामद किया गया है. पकड़े गए दोनों जीव बेहद दुर्लभ हैं. सुनहरे उल्लू को स्मगलर तांत्रिक क्रियाओं के लिए बेचते हैं जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है. वहीं दो मुंह वाले सांप का इस्तेमाल दवाई बनाने के लिए किया जाता है और इसकी कीमत करीब 2.25 करोड़ रुपये है.

Advertisement

सवा दो करोड़ रुपये का रेड सैंड बोआ सांप

एसटीएफ ने सभी आरोपियों के खिलाफ वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. इनसे पूछताछ कर एसटीएफ ये जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी कब से वन्यजीवों की तस्करी का काम कर रहे हैं और अबतक कौन से और कितने वन्यजीवों को इन्होंने बेचा है. एसटीएफ ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इनके तार मध्य प्रदेश के बाहर किसी अन्य राज्य के तस्करों से भी जुड़े हैं या नहीं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement