नोएडा कमिश्नर कार्यालय में सुसाइड का प्रयास करने वाली महिला का पत्र वायरल

बताया जा रहा है कि महिला ने शनिवार को आत्महत्या का प्रयास उस दौरान किया जब एडीजी की समीक्षा बैठक चल रही थी. फिलहाल महिला अस्पताल में भर्ती है.

Advertisement
पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है महिला (PTI) पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है महिला (PTI)

तनसीम हैदर

  • नोएडा,
  • 21 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

  • महिला ने झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया
  • समीक्षा बैठक के दौरान किया था सुसाइड का प्रयास

बीते दिनों नोएडा सेक्टर-108 स्थित कमिश्नर कार्यालय में एक महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. आत्महत्या का प्रयास करने वाली महिला का पत्र अब वायरल हुआ है. महिला ने कई सत्ताधारी नेता और पुलिसकर्मियों पर झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि महिला ने शनिवार को आत्महत्या का प्रयास उस दौरान किया जब एडीजी की समीक्षा बैठक चल रही थी. उस वक्त महिला अंदर जाने का प्रयास कर रही थी, जिसे पुलिसकर्मियों ने बाहर ही रोक दिया था. फिलहाल महिला अस्पताल में भर्ती है.

डिप्रेशन का शिकार था पुलिसकर्मी, हाईवे से कूदकर आत्महत्या की कोशिश

पुलिस के मुताबिक, ये महिला 2018 में भी एक बार डीएम कार्यालय में आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है. महिला का कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा है, उसका ये मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement