झूठ बोलकर रुका था चाची के पास और हो गई मौत, पत्नी ने लगाया अफेयर का आरोप

बीवी ने आरोप लगाया कि शादी के पहले से ही मृतक का अपनी चाची से अफेयर था, जिसके चलते आये दिन उनके झगड़े भी हुआ करते थे. वहीं, चाची का कहना है कि वो बेटे की तरह था और अपनी परेशानियों के चलते वो उसके घर आ जाया करता था.

Advertisement
मृतक सोनू मृतक सोनू

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

नोएडा के खोड़ा में रहने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. युवक घर में पत्नी से ये कहकर निकला था कि वो पंजाब जा रहा है, लेकिन हकीकत में पास में रहने वाली अपनी चाची के यहां रुका हुआ था, जहां उसकी मौत हो गई. मौत की खबर मिलने के बाद बीवी को पता चला कि वो पंजाब नहीं, बल्कि दिल्ली में ही अपनी चाची के यहां रह रहा था.

Advertisement

बीवी ने आरोप लगाया कि शादी के पहले से ही उसके पति का अपनी चाची से अफेयर था, जिसके चलते आये दिन उनके झगड़े भी हुआ करते थे. वहीं, चाची का कहना है कि वो बेटे की तरह था और अपनी परेशानियों के चलते वो उसके घर आ जाया करता था. उसने खुद पर लगे सभी आरोपों को गलत बताया और कहा कि बीमारी के चलते युवक की मौत हो गई. हालांकि, युवक की बीमारी की वजह से मौत से कई सवाल उठते हैं. फिलहाल पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसलिए अभी पुलिस और परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि युवक की मौत किस कारण हुई.

एक तरफ बीवी ने आरोप लगाया है कि युवक का अपनी चाची के साथ अवैध रिश्ता शादी से पहले से था, तो वहीं महिला (चाची) सभी आरोपों को गलत बता रही है. अब देखना यह होगा कि दोनों ही महिलाओं की बातों में कितनी सच्चाई है और यह जांच के बाद ही पुलिस बता पाएगी. फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement