गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान नोएडा पुलिस ने 6-7 साल से फरार चल रहे आरोपी को एसपी और सीओ-द्वितीय के नेतृत्व में धर दबोचा. जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 24 में साल 2013 में एक महिला की ईंट से कुचल कर हत्या कर दी गई थी.
बिहार का रहने वाला है आरोपी
हत्या करने वाले आरोपी का नाम अभय कुमार है. वह बिहार के औरंगाबाद जिले के गांव तेंदुआ का रहने वाला है. वह पिछले कई सालों से फरार चल रहा था. पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर मेट्रो स्टेशन सेक्टर 34 से उसे गिरफ्तार कर लिया.
महिला से थे अवैध संबंध
आरोपी बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है, जिसने नोएडा सेक्टर 24 में एक महिला जिसका नाम नीरा राजपूत, की ईंट से कुचल कर हत्या कर दी थी. आरोपी से पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि उसके महिला से अवैध संबंध हो गए थे . महिला पैसे के लेन-देन को लेकर ब्लैकमेल करने लगी थी, जिससे छुटकारा पाने के लिए आरोपी ने मकान के पास पड़ी ईंट से गले और पीठ पर वार कर मार दिया और नोएडा से फरार हो गया था.
गिरफ्तार आरोपी 2013 से फरार चल रहा था. युवक के बारे में पुलिस अभी छानबीन कर रही है. इसके साथ ही पुलिस युवक के बारे में आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल भी कर रही है.
पुनीत शर्मा