अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील की बहन फहमीदा की मुंबई में मौत

छोटा शकील की छोटी बहन फहमीदा की मौत हो गई है. फहमीदा का निधन मुंबई में हुआ. छोटा शकील के मुताबिक, फहमीदा की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई.

Advertisement
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटी शकील (फाइल फोटो) अंडरवर्ल्ड डॉन छोटी शकील (फाइल फोटो)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST

  • फहमीदा आरिफ की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई
  • फहमीदा का पति आरिफ शेख प्रॉपर्टी का काम करता है

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील की छोटी बहन फहमीदा की मौत हो गई है. फहमीदा का निधन मुंबई में हुआ. छोटा शकील के मुताबिक, फहमीदा की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई. छोटा शकील और अंडरवर्ल्ड के सूत्रों ने बताया कि फहमीदा आरिफ शेख उर्फ आपा की आज (बुधवार) दोपहर 3 बजे मौत हो गई.

Advertisement

फहमीदा की उर्म 50 साल थी. छोटा शकील की बहन और उसका परिवार मुंबई के मीरा रोड पर रहता है. फहमीदा का पति आरिफ शेख प्रॉपर्टी का काम करता है. हालांकि, छोटा शकील का कहना है की मौत की असल वजह मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगी. छोटा शकील ने मुंबई में आरिफ और परिवार से बात की है. फहमीदा की मौत मुंबई के टूंगा अस्पताल में हुई. प्रोटोकॉल के हिसाब से पोस्टमॉर्टम के दौरान कोरोना का टेस्ट भी हो सकता है. छोटा शकील को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का शीर्ष गुर्गा माना जाता है. माना जा रहा है कि वह अभी पाकिस्तान में छिपा है.

ये भी पढ़ें- छोटा शकील के खिलाफ FIR, नामी नेताओं की हत्या करवाने की साजिश रचने का आरोप

फहमीदा पहले दुबई में रहती थी. 2006 में वह मुंबई में शिफ्ट हो गई थी. अंडरवर्ल्ड के सूत्र बताते हैं कि फहमीदा छोटा शकील की सबसे प्रिय बहनों में थी. वह चार भाई-बहनों में सबसे छोटी थी. 2011 में शकील के पिता बाबुमिया शेख का 83 साल की उम्र में जेजे अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था. परिवार दक्षिण मुंबई के टेंकर मोहल्ला इलाके में इस्माइल बिल्डिंग में रहता था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- छोटा शकील और दाऊद इब्राहिम का पूर्व सहयोगी तारिक परवीन गिरफ्तार

शकील दाऊद इब्राहिम का दाहिना हाथ माना जाता है. माना जाता है कि वह अपने परिवार के साथ पाकिस्तान के कराची में रहता है. उसका भाई अनवर भी पाकिस्तान में रहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement