UK: मुर्दाघर में लाशों के साथ बनाता था संबंध, मर्डर केस में 30 साल बाद चढ़ा हत्थे तो हुआ सनसनीखेज खुलासा

डेविड लाशों के साथ संबंध बनाने के बाद बाकायदा उस घटना को अपनी डायरी में नोट करता था. उसने अपने यौन हमलों की एक विस्तृत डायरी बना रखी थी. जांचकर्ताओं ने बताया कि वह अस्पतालों में नाइट शिफ्ट में काम करता था.

Advertisement
सांकेतिक फोटो (Getty) सांकेतिक फोटो (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 05 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST
  • महिलाओं और बच्चों की लाशों से बनाए संबंध
  • डेविड फुलर ने दो लड़कियों की हत्या भी की थी
  • दो हत्याओं के मामले में 30 साल बाद हुआ गिरफ्तार

ब्रिटेन के अस्पताल में काम करने वाले 67 वर्षीय डेविड फुलर (David Fuller) के बारे में ऐसी सच्चाई सामने आई, जिसे जानकर लोगों के होश उड़ गए. फुलर ने मुर्दाघर (Mortuary) में कम से कम 100 शवों के साथ यौन संबंध (Sex With Dead Bodies) बनाए थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल थे. पुलिस के मुताबिक, मर्डर केस में पकड़े जाने के बाद खुद फुलर ने ये बातें स्वीकार की हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला.. 

Advertisement

दरअसल, पुलिस ने फुलर को 3 दिसंबर, 2020 को गिरफ्तार किया, जब DNA से मिले साक्ष्य ने उसे 1987 की दो महिलाओं की अनसुलझी हत्याओं (Murder Mystery) से जोड़ा. 25 वर्षीय वेंडी नेल (Wendy Knell) और 20 वर्षीय कैरोलिन पियर्स (Caroline Pierce) की तीन दशक पुराने हत्या के केस में फुलर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इसके बाद जो चीजें सामने आईं, उसे जान हर कोई हैरान रह गया. 

घर की तलाशी में मिली आपत्तिजनक सामग्री

'डेली मेल' की रिपोर्ट के अनुसार, जब पुलिस ने फुलर के घर की तलाशी ली, तो उन्हें यौन शोषण (Sexual Abuse) से जुड़ी हजारों तस्वीरें मिलीं. हार्ड ड्राइव, फ्लॉपी डिस्क, डीवीडी और मेमोरी कार्ड में अश्लील कंटेंट मिले. हैरानी तो तब हुई जब पुलिस टीम को मुर्दाघर में लाशों से संबंध बनाते हुए उसकी कई तस्वीरें दिखीं. कुछ तस्वीरों को तो उसने पीड़ितों के नाम वाले फोल्डर्स में सेव कर रखा था. एक वीडियो में उसे तीन बच्चों सहित महिला के शरीर से छेड़छाड़ करते हुए दिखाया गया.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- नाबालिग के साथ 17 लोगों ने 4 दिनों तक किया गैंगरेप, किडनैप कर ले गया था कैब ड्राइवर!

लाशों के साथ बनाए थे संबंध 

पुलिस ने बताया कि फुलर ने 2008 और नवंबर 2020 के बीच 99 लाशों से छेड़छाड़ की थी. उस दौरान, फुलर ने केंट, ससेक्स और ट्यूनब्रिज वेल्स अस्पतालों में काम किया था. हालांकि, जांच अधिकारी केवल 78 लाशों की पहचान करने में सक्षम थे, जिनके साथ फुलर ने कुकृत्य किया था. 

बताया गया कि फुलर लाशों के साथ संबंध बनाने के बाद बाकायदा उस घटना को याद रखने के लिए अपनी डायरी में नोट करता था. उसने अपने यौन हमलों की एक विस्तृत डायरी बना रखी थी. जांचकर्ताओं ने कहा कि फुलर अस्पतालों में नाइट शिफ्ट में काम करता था. दूसरे कर्मचारियों के जाने के बाद वह चुपके से मुर्दाघर जाता था. 

कितने मामलों में दोषी 

रिपोर्ट के मुताबिक, फुलर को 51 अपराधों के लिए दोषी ठहराया गया है, जिसमें 44 मामले लाशों से छेड़छाड़ के हैं. उसे दो लड़कियों नेल और पियर्स की हत्या के लिए भी दोषी ठहराया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement