बाबा साहेब अंबेडकर के मुंबई वाले घर में तोड़फोड़, जांच में जुटी पुलिस

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के घर- राजगृह में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की है. बदमाशों ने गार्डन और बरामदे में तोड़फोड़ की है. राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement
बाबा साहेब के घर में तोड़फोड़ बाबा साहेब के घर में तोड़फोड़

कमलेश सुतार

  • मुंबई,
  • 08 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

  • महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने घटना की जांच के आदेश दिए
  • प्रकाश अंबेडकर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है

संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के दादर स्थित घर- राजगृह में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की है. अभी घर में बाबा साहेब के वंशज प्रकाश अंबेडकर और आनंदराज अंबेडकर रहते हैं. बदमाशों ने गार्डन और बरामदे में तोड़फोड़ की है. राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement

कानपुर एनकाउंटर: चौबेपुर थाने की 'सफाई', सभी 68 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

इस घटना पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा, 'मैंने पुलिस को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा.' प्रकाश अंबेडकर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. प्रकाश ने कहा कि हमें अभी शांति व्यवस्था बनाए रखने की जरूरत है.

नरकलोक: आजतक की खबर का असर, चित्रकूट डीएम ने दिए जांच के आदेश

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्रकाश अंबेडकर ने कहा, 'ये सच है कि दो लोग राजगृह आए थे और उन्होंने अन्य सामान के साथ सीसीटीवी तोड़ने का भी प्रयास किया. पुलिस ने इस पर तुरंत संज्ञान लिया. सभी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच भी कर रहे हैं. उन्होंने अपना काम अच्छे से किया है. तबतक मैं सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं और कृप्या लोग राजगृह के निकट एकत्रित न हों.' फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement