बिहार: सरकारी अधिकारी को पुलिस वाले ने रोका तो मिली उठक-बैठक की सजा

कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार की गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका तो इस पर वो आग बबूला हो गए और पुलिस वाले को उठक बैठक करने की सजा दी, साथ ही धमकाया भी.

Advertisement
पुलिस कर्मी को मिली उठक-बैठक की सजा (वायरल वीडियो से कैप्चर तस्वीर) पुलिस कर्मी को मिली उठक-बैठक की सजा (वायरल वीडियो से कैप्चर तस्वीर)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 21 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

  • सरकारी अधिकारी ने पुलिस वाले को दी उठक-बैठक की सजा
  • वीडियो वायरल, अररिया के बैरगाछी चौक के पास की घटना

बिहार के अररिया जिले में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिस वाला एक आदमी के सामने हाथ जोड़े खड़ा है और उठक-बैठक की सजा पा रहा है.

वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि जो सरकारी अधिकारी पुलिस वाले को उठक-बैठक करने की सजा दे रहा है और माफी मंगवा रहा है, वह जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार हैं.

Advertisement

यह घटना सोमवार को अररिया के बैरगाछी चौक के पास हुई. पुलिस में चौकीदार के पद पर पदस्थापित गणेश तात्मा ने लॉकडाउन के दौरान कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार की गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका तो इस पर वो आग बबूला हो गए.

अधिकारी के साथ पुलिस कर्मी

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

चौंकाने वाली बात यह है कि मौके पर मौजूद पुलिस के आला अधिकारी भी मनोज कुमार के समर्थन में उतर गए और चौकीदार की जमकर क्लास ली. मनोज कुमार के साथ-साथ पुलिस के वरिष्ठ पदाधिकारी ने चौकीदार को कान पकड़कर उठक-बैठक करवाया और फिर मनोज कुमार से माफी भी मंगवाई.

वीडियो में पुलिस का वरिष्ठ पदाधिकारी भी कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के खौफ की वजह से चौकीदार पर जमकर बरसते हुए कह रहा है कि चौकीदार के द्वारा मनोज कुमार की गाड़ी को रोकने से उनकी भी बेज्जती हुई है.

Advertisement

वीडियो में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कहता है, 'हमारा ना बेज्जती होगा कि सीनियर कृषि पदाधिकारी है और यहां का इंचार्ज हम हैं तो.'

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इस 18 सेकंड के वीडियो में मनोज कुमार ने भी चौकीदार को डांटते हुए कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की वजह से वह जल्दी में हैं वरना उन्हें रोकने के बदले चौकीदार को जेल भिजवा देते. सूत्रों के मुताबिक, अररिया एसपी धूरत सयाली ने टीम गठित कर इस मामले की जांच करने का आदेश दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement