घर में खेल रहे 6 महीने के बच्चे को उठा ले गए बाइक सवार युवक-युवती

गाजियाबाद के साहिबाबाद से अपहरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां घर में खेल रहे एक छह महीने के बच्चे को बाइक सवार युवक और युवती ने अपहरण कर ले गए. इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Advertisement
अपहरण किया गया बच्चा (फोटो-आजतक) अपहरण किया गया बच्चा (फोटो-आजतक)

तनसीम हैदर

  • गाजियाबाद,
  • 29 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

गाजियाबाद के साहिबाबाद से अपहरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां घर में खेल रहे एक 6 महीने के बच्चे को बाइक सवार युवक-युवती उठा ले गए. इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

यह पूरी घटना साहिबाबाद के पॉश इलाके राजेन्द्र नगर सेक्टर 5 की है. बताया जा रहा है कि 6 महीने का बच्चा सोमवार शाम भाई-बहन के साथ घर में खेल रहा था, तभी वहां बाइक सवार युवक और युवती आए और बच्चे का अपहरण कर लिया.

Advertisement

दरअसल दोनों आरोपी युवक-युवती 3 दिन पहले किराये के लिए कमरा देखने आए थे. किसी को शक न हो, इसलिए वह अपहरण के समय भी एक 2 साल के बच्चे को अपने साथ लाए थे. बीते मंगलवार को परिवार की ओर से शिकायत मिलने के बाद साहिबाबाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश में जुटी है.

शिकायत में यह बताया गया है कि मूलरूप से जालौन के परसाना निवासी संतोष सिंह पत्नी सुमन, सात साल के बेटे, छह महीने के बेटे और चार साल की बेटी के साथ राजेंद्रनगर सेक्टर-5 स्थित एक कोठी में रहते हैं. पीड़ित परिवार कोठी की देखभाल का काम करता है और फिलहाल यहीं रहता है. बच्चे के पिता यहां कोठी की देखभाल करने के साथ ई-रिक्शा चलाते हैं और मां दूसरे घरों में जाकर साफ-सफाई का काम करती है.

Advertisement

बीते 25 मार्च सोमवार शाम करीब सवा पांच बजे बच्चे के पिता ई-रिक्शा लेकर घर से निकले और बच्चे की मां पड़ोस के मकान में काम करने गई थी. घर में छोटा बेटा और बेटी थी और 6 माह का मासूम मौजूद था. 30 मिनट बाद पत्नी घर पहुंची तो छह महीने का बेटा नहीं था. पड़ोस में लगे सीसीटीवी की जांच में पता चला कि एक युवती और युवक उनके बेटे को बाइक पर लेकर फरार हो गए.

बताया जा रहा है कि दोनों के साथ दो साल का एक बच्चा भी था. पीड़ित ने बताया कि दोनों 22 मार्च को कोठी में किराए के लिए कमरा देखने आए थे, तभी दोनों ने अपहरण के लिए रेकी की होगी. फुटेज से पता चला है कि दोनों एक बाइक पर बच्चे को उठाकर फरार हो गए.

बच्चे की मां ने बताया कि अपहरण करने वाले युवक ने उनकी बेटी से घर का गेट खोलने को बोला था. लेकिन जब बेटी ने गेट नहीं खोला तो युवक ने हाथ डालकर  गेट खोल दिया और जबरन छोटे बच्चे को छीन लिया. इस दौरान युवक के साथ एक महिला और एक छोटा बच्चा भी था. बच्चे को छीनने का दौरान महिला गेट के पास खड़ी हो निगरानी करती रही की कोई देख न ले. दोनों युवक युवती 6 माह के मासूम को छीन कर बाइक पर फरार हो गए. मां के घर पहुंचने पर बच्ची ने घटना के बारे में बताया.  

Advertisement

बच्चे के परिवार ने घटना की जानकारी साहिबाबाद पुलिस को दी और अज्ञात के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस फुटेज और इलाके के फोन लोकेशन के आधार पर आरोपितों की तलाश में जुटी है. आशंका है कि बच्चे का फिरौती के लिए अपहरण किया गया हो. हालांकि आशंका यह भी है कि मामला बच्चों की तस्करी से जुड़ा भी हो सकता है. अब पुलिस बच्चे की तलाश और पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement