इटावा में ऐसे मारा गया विकास दुबे का साथी बउआ दुबे, 50000 था इनाम

खास बात है कि एनकाउंटर के दौरान पुलिस को पता नहीं था कि बदमाश बउवा दुबे, विकास दुबे का करीबी है. बाद में शिनाख्त होने पर पता चला कि यह कानपुर शूटआउट का एक आरोपी था और इस पर 50 हजार रुपये का इनाम था.

Advertisement
घटनास्थल से बरामद पिस्टल घटनास्थल से बरामद पिस्टल

aajtak.in

  • इटावा,
  • 09 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

  • कार लूट कर भाग रहा था बउआ दुबे
  • पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया

उत्तर प्रदेश के इटावा में पुलिस ने गैंगस्टर विकास दुबे के साथ बउआ दुबे उर्फ प्रवीन को ढेर कर दिया है. खास बात है कि एनकाउंटर के दौरान पुलिस को पता नहीं था कि बदमाश विकास दुबे का करीबी है. बाद में शिनाख्त होने पर पता चला कि यह कानपुर शूटआउट का एक आरोपी था और इस पर 50 हजार रुपये का इनाम था.

Advertisement

इटावा के एसएसपी की माने तो आज सुबह 3 बजे थाना बकेवर क्षेत्र अंतर्गत कस्बा महेवा के पास चार स्कार्पियो सवार अज्ञात बदमाशों ने एक स्विफ्ट डिजायर कार लूटी. लूट की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी. इस दौरान थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत कचौरा घाट रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई.

विकास दुबे के दो और साथी ढेर, कानपुर में प्रभात मिश्रा तो इटावा में बउआ दुबे का एनकाउंटर

इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की. दोनों ओर से फायरिंग के दौरान एक बदमाश को गोली लगी, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसको मृत घोषित कर दिया गया. मृतक बदमाश की शिनाख्त प्रवीण उर्फ बउआ दुबे के रूप में हुई है, जो विकास दुबे का साथी है.

Advertisement

प्रवीण उर्फ बउआ दुबे भी कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या की वारदात में शामिल था. उस पर 50 हजार रुपये का इनाम था. बउआ दुबे के पास से पुलिस ने एक पिस्टल व एक दुनाली बंदूक समेत 12 बोर के कारतूस बरामद किए है. इसके साथ ही बउआ दुबे के बाकी साथियों की तलाश शुरू हो गई है.

कानपुर शूटआउट: दो साथियों के साथ साइकिल से भागा था विकास दुबे

इसके साथ ही पुलिस ने विकास दुबे के एक और साथी प्रभात मिश्रा को ढेर कर दिया. बताया जा रहा है कि फरीदाबाद से गिरफ्तार किए गए प्रभात मिश्रा ने पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की थी. इसके बाद पुलिस ने प्रभात को मार गिराया. इससे पहले अमर दुबे को मार गिराया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement