कानपुर शूटआउट: चौबेपुर थाने में 10 कॉन्स्टेबल का तबादला, आधी रात को जारी हुआ ऑर्डर

कानपुर में पुलिस लाईन से 10 पुलिसकर्मियों को चौबेपुर थाने स्थानान्तरित किया गया है. दरअसल, विकास दुबे से मुखबिरी के शक में चौबेपुर के पुलिसकर्मियों से पूछताछ चल रही है.

Advertisement
आरोपी विकास दुबे के घर पर तैनात पुलिस (फोटो-PTI) आरोपी विकास दुबे के घर पर तैनात पुलिस (फोटो-PTI)

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 07 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

  • एसएसपी ने देर रात जारी किया आदेश
  • 50 पुलिस टीमें कर रही विकास की तलाश

कानपुर हमले का मास्टरमाइंड विकास दुबे अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग सका है. पुलिस की 50 टीमें विकास दुबे की तलाश में लगी हुई हैं. इस बीच कानपुर में पुलिस लाईन से 10 पुलिसकर्मियों को चौबेपुर थाने स्थानान्तरित किया गया है. दरअसल, विकास दुबे से मुखबिरी के शक में चौबेपुर के पुलिसकर्मियों से पूछताछ चल रही है.

Advertisement

इस वजह से एसएसपी दिनेश कुमार ने पुलिस लाईन से 10 कॉन्स्टेबल की चौबेपुर थाने में तैनाती दी है. एसटीएफ की टीम विकास दुबे के लिए मुखबिरी करने के शक के दायरे में आए चौबेपुर थाने के पुलिस कर्मियों से पूछताछ कर रही है. इसके कारण अब नए पुलिसकर्मियों से काम लिया जाएगा. एसएसपी ने आधी रात आदेश जारी किया.

कानपुर कांड: विकास दुबे फरार, 100 घंटे बाद भी सुराग नहीं तलाश पाई पुलिस

इस बीच यूपी के अलग-अलग जिलों में विकास दुबे के पोस्टर लगाए जा रहे हैं. हापुड़ और फिरोजाबाद में विकास दुबे के पोस्टर लगाकर उसकी तलाश की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने विकास दुबे पर इनाम को बढ़ाकर ढाई लाख रुपए कर दिया है. साथ ही विकास दुबे की नौकरानी और कुछ रिश्तेदारों पर भी शिकंजा कसा गया है.

Advertisement

ऐसा था गैंगस्टर विकास दुबे का बंकर, जमा किया था मौत का सामान

इस बीच विकास दुबे की तलाश तेज हो गई है. सूबे की पुलिस की करीब पचास टीमों उसका सुराग ढूंढने में लगी हैं. शक है कि वो नेपाल भाग सकता है लिहाजा लखीमपुर तक नजर है. नेपाल से आने और नेपाल जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. शक ये भी है कि उत्तर प्रदेश का सबसे बडा गैंगस्टर चंबल के बीहड़ों में छिप गया है.

विकास दुबे के करीबी जय बाजपेयी की हैं तीनों लावारिस कारें, STF कर रही पूछताछ

विकास दुबे की तलाश और उसके गुनाहों के सबूत खंगालने के लिए दनादन गिरफ्तारियां भी हो रही हैं. फतेहपुर के एक गांव से एक संदिग्ध की गिरफ्तारी हुई है. वहीं विकास दुबे की नौकरानी और दो रिश्तेदारों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा है. साथ ही बिकरु गांव यानी विकास दुबे के घर पर पुलिस की पैनी नजर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement