इंग्लैंड के वेस्ट लंदन में भारतीय मूल के नागरिक पर हमला, हुई मौत

इंग्लैंड में भारतीय मूल के एक नागरिक की एक हमले में मौत हो गई है. मेट पुलिस की टीम उन लोगों का पता लगाने में जुटी है जो बलजीत सिंह की मौत से ठीक पहले साथ थे. माना जा रहा है कि उनके बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ और मारपीट के दौरान बलजीत की मौत हो गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • लंदन,
  • 29 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

  • शनिवार को वेस्ट लंदन में बलजीत सिंह पर हुआ हमला
  • सोमवार को मृतक की हुई पहचान, जांच में जुटी पुलिस
कोरोना वायरस के कहर के बीच इंग्लैंड के वेस्ट लंदन में भारतीय मूल के एक शख्स का शव मिला है. इससे पहले उन पर एक गली में हमला हुआ था. स्कॉटलैंड यार्ड के जासूसों ने प्रत्यक्षदर्शियों से अपराधियों की पहचान करने की अपील की है.

37 साल के बलजीत सिंह, जो लंदन के हेयस इलाके में रहते थे, को शनिवार रात मेट्रोपॉलिटन पुलिस और लंदन एंबुलेंस सेवा को स्टेशन रोड पर बुलाए जाने के बाद घटनास्थल पर मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

पुलिस बुधवार को बलजीत सिंह की पहचान कर सकी और उसके बाद उनके परिजनों को इस घटना के बारे में सूचित किया गया.

लंदन के फुलहम मोर्चरी में सोमवार को फॉरेंसिक पोस्टमार्टम किया गया जिसमें उनकी मृत्यु का कारण गर्दन में लगी चोट रहा. मेट पुलिस के स्पेशलिस्ट क्राइम कमांड (होमिसाइड) के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

मेट पुलिस जांच के डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर हेलेन रांस ने कहा कि बलजीत सिंह पर शातिराना हमला किया गया. गंभीर चोट होने के कारण उनकी जान चली गई. मेरे अधिकारी सीसीटीवी फुटेज पर घंटों काम कर रहे हैं, क्षेत्र के लोगों से बात भी कर रहे हैं कि वहां क्या हुआ था और साथ ही वे हमले के लिए आरोपी लोगों की पहचान भी करें.

Advertisement

मदद की अपील

डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर हेलेन रांस ने कहा, 'मैं शनिवार की रात करीब 10 बजे हेस के पास स्टेशन रोड और उसके आसपास के क्षेत्र में मौजूद लोगों से सीधे अपील करना चाहूंगा, जिसने संभावित 2 हमलावरों को साथ देखा हो. वैकल्पिक रूप से, यदि किसी को उस दिन मृतक की स्थिति के बारे में पता हो, तो हम उनसे सुनने के लिए उत्सुक होंगे'.

इसे भी पढ़ें--- दिल्ली में मरकज के 250 जमाती कोरोना से ठीक, अब डोनेट कर रहे हैं प्लाज्मा

मेट की होमीसाइड टीम उन दो लोगों का पता लगाने में जुटी है जो बलजीत सिंह की मौत से ठीक पहले साथ थे. माना जा रहा है कि उनके बीच किसी चीज पर झगड़ा हुआ और मारपीट के दौरान बलजीत की मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement