महाराष्ट्र के पूर्व एंटी टेरर स्कवॉड चीफ हिमांशु रॉय ने अपने ही रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. हिमांशु मुंबई के सबसे बेहतर अफसरों में शुमार थे. उन्होंने क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी भी संभाली है और आतंकी कसाब से लेकर आईपीएल फिक्सिंग जैसे केस में उनकी अहम भूमिका रही है. लेकिन आज ये जाबांज अफसर जिंदगी से हार गया.
कसाब केस
हिमांशु रॉय ने 26/11 आतंकी हमले में शामिल जिंदा पकड़े गए आतंकी आमिर अजमल कसाब का केस भी हैंडल किया था. मुंबई को दहलाने पाकिस्तान से आए आंतकियों में जब कसाब को जिंदा पकड़ लिया गया तो पाकिस्तान उसे अपना नागरिक होने से इनकार करता रहा. हिमांशु रॉय ने इस केस की कड़ी जोड़ते हुए पूरे केस में तमाम तथ्य जुटाए. यहां तक कि उन्होंने कसाब से पूछताछ भी की थी और आखिरकार कसाब को दोषी मानते हुए कोर्ट ने उसे फांसी के फंदे पर लटकाने का फैसला दिया.
लैला खान मर्डर केसबॉलीवुड अभिनेत्री लैला खान मर्डर केस को भी हिमांशु रॉय ने ही लीड किया था. लैला की मां शेलीना के अपने दूसरे पति आसिफ शेख को इगतपुरी स्थित फार्महाउस का संरक्षक बनाने के निर्णय की वजह से उसने लैला के परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी थी. 2011 में ये केस सामने आया था, जिसके बाद 2012 में बंबई हाई कोर्ट ने केस मुंबई क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किया था. इस केस को भी हिमांशु रॉय ने ही हैंडल किया था और आरोपी परवेज टाक को गिरफ्तार किया था.
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग
2013 में आईपीएल में जब स्पॉट फिक्सिंग का मामला सामने आया था. तब हिमांशु ने ही इस मामले को संभाला था. हिमांशु रॉय ने इस मामले में मशहूर एक्टर दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा हिमांशु ने चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक और पूर्व बीसीसीआई चीफ एन. श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन से भी पूछताछ की थी और इस मामले में उसे दोषी बताया था.
पत्रकार ज्योतिर्मय डे की 11 जून, 2011 में पवई में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. जिस वक्त ये मर्डर हुआ था, तब हिमांशु रॉय मुंबई क्राइम ब्रांच के चीफ थे. क्राइम ब्रांच की विशेष टीम ने ही इस केस का खुलासा किया था. इस पूरी टीम को हिमांशु रॉय ही लीड रहे थे. इस मर्डर केस में छोटा राजन के शामिल होने का खुलासा भी क्राइम ब्रांच ने ही किया था. सात साल बाद मकोका कोर्ट ने इस केस में छोटा राजन समेत नौ आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई.
विजय पलांडे ने फिल्म निर्माता करण कक्कड़ और दिल्ली के वरिष्ठ नागरिक अरुण टिक्कू की हत्या को अंजाम दिया था. पलांडे ने 2012 में इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. उस वक्त हिमांशु रॉय मुंबई के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर क्राइम थे और पलांडे के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने ही केस दर्ज किया था. क्राइम ब्रांच ने डीएनए के आधार पर इस केस को सॉल्व किया था.
जावेद अख़्तर