गुरुग्रामः भोंडसी जेल में लगा जैमर नहीं करता काम, अपराधी फोन से चला रहे गैंग

डिप्टी जेल सुपरिटेंडेंट की गिरफ्तारी के बाद हुए खुलासे से लगने लगा था कि जल्द ही जेल में क्राइम ब्रांच का सर्च ऑपरेशन चलने वाला है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

तनसीम हैदर / नीरज वशिष्ठ

  • गुरुग्राम,
  • 26 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:28 AM IST

  • जेल में बंद बदमाश मोबाइल से बदस्तूर चला रहे हैं गैंग
  • एसीपी क्राइम ने माना जेल में लगा जैमर नहीं करता काम

हरियाणा के गुरुग्राम में अत्याधुनिक माने जाने वाली भोंडसी जेल जैमर लगे हैं. लेकिन इसके बावजूद जेल में बंद बदमाश मोबाइल से बदस्तूर गैंग चला रहे हैं. एसीपी क्राइम खुद मान रहे हैं कि जेल में जैमर तो है, लेकिन काम नहीं करता.

Advertisement

दरअसल, डिप्टी जेल सुपरिटेंडेंट की गिरफ्तारी के बाद हुए खुलासे से लगने लगा था कि जल्द ही जेल में क्राइम ब्रांच का सर्च ऑपरेशन चलने वाला है. भोंडसी जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट की गिरफ्तारी के बाद हुई पुलिसिया पूछताछ के बाद जेल में शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी क्राइम ब्रांच की छापेमारी जारी रही.

UP: बलिया जिला जेल में कैदियों की मारपीट का वीडियो वायरल, 4 सस्पेंड

दो दिन चली संयुक्त छापेमारी के दौरान 16 मोबाइल और इतने ही सिम कार्ड क्राइम ब्रांच और जेल प्रबंधन ने कैदियों से बरामद करने में सफलता हासिल की. पुलिस के मुताबिक इसमें ज्यादातर मोबाइल फोन कई नामचीन बदमाश और उनके गुर्गों से बरामद किए गए हैं. इनमें एंड्रायड और स्मार्टफोन भी शामिल है. पुलिस का दावा है कि इस तरह का अभियान समय समय पर चलता रहता है. ऐसी तमाम आपराधिक गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नज़र हमेशा बनी रहती है.

Advertisement

गुरुग्रामः कैदियों को बेचता था मोबाइल सिम-नशीला पदार्थ, जेल उपाधीक्षक गिरफ्तार

हालांकि एसीपी क्राइम ने सीधे तौर पर गैंगस्टर्स और उसके गुर्गों का नाम तो नहीं लिया जिनके पास से ये मोबाइल फोन बरामद किए गए. लेकिन पुलिसिया सूत्रों के अनुसार डिप्टी सुपरिटेंडेंट की गिरफ्तारी के बाद कैदियों में हड़कंप मचा हुआ है. कुछ बदमाशों ने मोबाइल फोन को पहले ही ठिकाने लगा दिए. इसी के चलते ज्यादातर मोबाइल फोन बरामद नहीं किए जा सके.

डिप्टी सुपरिटेंडेंट गिरफ्तार

इससे पहले पुलिस की छापेमारी में जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट धर्मवीर चौटाला के कमरे से 12 मोबाइल सिम और सवा दो सौ ग्राम चरस बरामद की गई थी. डिप्टी जेल सुपरिटेंडेंट पर जेल में कैदियों को मोबाइल सिम और नशीला पदार्थ मुहैया कराने का आरोप है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement