गुड़गांवः कच्छा बनियान गैंग के 4 बदमाश राजस्थान, यूपी से गिरफ्तार

गुड़गांव पुलिस ने कच्छा बनियान गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गैंग के एक सदस्य को राजस्थान से और बाकी 3 सदस्यों को यूपी से गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरोह के दूसरे सदस्यों की तलाश में जुटी है.

Advertisement
पुलिस गिरफ्त में खड़े गैंग के बदमाश पुलिस गिरफ्त में खड़े गैंग के बदमाश

अनुज मिश्रा / राहुल सिंह

  • गुड़गांव,
  • 24 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

गुड़गांव पुलिस ने कच्छा बनियान गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गैंग के एक सदस्य को राजस्थान से और बाकी 3 सदस्यों को यूपी से गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरोह के दूसरे सदस्यों की तलाश में जुटी है.

पुलिस के मुताबिक, कच्छा बनियान गैंग ने पिछले काफी वक्त से गुड़गांव में दहशत पैदा कर रखी थी. ये बदमाश रात के वक्त लाठी-डंडों से लैस होकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने के लिए निकलते थे. सुनसान इलाके में राहगीरों को बंधक बनाकर यह नकाबपोश बदमाश उनके साथ लूटपाट किया करते थे. पीड़ितों के लूटपाट का विरोध करने पर यह मारपीट करने से भी गुरेज नहीं करते थे.

Advertisement

पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य अरविंद को राजस्थान के धौलपुर से गिरफ्तार किया था. पूछताछ में अरविंद की निशानदेही पर उसके 3 साथियों को यूपी के बदायूं से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि पटौदी में हुई लूटपाट की वारदात को इन लोगों ने ही अपने कुछ और साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था.

पुलिस ने बताया कि यह लोग गेहूं और बाजरे की कटाई के लिए दूसरे राज्यों से यहां आए थे. घर वापस लौटते समय इन लोगों ने और ज्यादा पैसे बनाने के लिए अपराध के रास्ते को चुना. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक बाइक भी बरामद की है, जो इन्होंने एक राहगीर से छीनी थी. फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर गैंग के दूसरे सदस्यों की तलाश में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement