गाजियाबादः कर्मचारी ने ही कराई थी डोमिनोज पिज्जा में लूट, पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस ने इंदिरापुरम इलाके के डोमिनोज पिज्जा आउटलेट में हुई लूट के मामले में उसी आउटलेट के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

तनसीम हैदर

  • गाजियाबाद,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:02 AM IST
  • एक दिन पहले ही ली थी छुट्टी
  • बुलंदशहर का निवासी है आरोपी

दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद में डॉमिनोज़ पिज्जा के आउटलेट में हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इंदिरापुरम इलाके के डोमिनोज पिज्जा आउटलेट में हुई लूट के मामले में उसी आउटलेट के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आउटलेट में 35 हजार रुपये की लूट की साजिश इसी कर्मचारी ने ही रची थी.

दरअसल 17 अगस्त को इंदिरापुरम क्षेत्र में डोमिनोज पिज्जा के आउटलेट पर अज्ञात बदमाशों ने धावा बोल दिया था. बदमाशों ने आउटलेट से 35 हजार रुपये लूट लिए थे. गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कलानिधि नैथानी ने इस वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी सिटी) के नेतृत्व में टीमें गठित की थीं. एसपी सिटी के नेतृत्व में गठित टीम ने विवेचना से संकलित साक्ष्य, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, मुखबिर की सूचना के आधार पर डोमिनोज पिज्जा के उसी आउटलेट में काम करने वाले मनीष को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

गिरफ्तार मनीष बुलंदशहर के ग्राम कैथला का निवासी बताया जाता है. मनीष की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोनबरामद हुआ है. पुलिस टीम मनीष को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक मनीष ने पूछताछ में यह जानकारी दी है कि मनीष ने अपने गांव के दोस्त के साथ मिलकर आउटलेट में लूट की योजना बनाई. किसी को उसपर शक न हो, इसके लिए उसने एक दिन पहले ही छुट्टी ले ली थी.

पुलिस के मुताबिक मनीष ने रेकी कर अपने अन्य साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद भी मनीष ने अपने साथियों से बात की थी. पुलिस की मानें तो मनीष के साथ इस वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी की इसी माह 7 अगस्त को शादी हुई है. उस शादी में मनीष गवाह भी था. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि अन्य अभियुक्तों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement