गिरफ्तारी पर भी कम नहीं हुई विकास दुबे की अकड़, महाकाल मंदिर से दबंगई से निकलते दिखा

पुलिसकर्मियों की हत्या का विकास दुबे को जरा सा भी अफसोस नहीं है. और अब उसका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह न तो डरा हुआ दिख रहा है न ही उसके चेहरे पर कोई मलाल है.

Advertisement
विकास दुबे की हेकड़ी नहीं हुई कम विकास दुबे की हेकड़ी नहीं हुई कम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

  • गैंगस्टर विकास दुबे पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है
  • गिरफ्त में आने के बाद भी विकास दुबे की हेकड़ी गई नहीं

कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. घटना के बाद से फरार चल रहे विकास दुबे को गुरुवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी उसकी हेकड़ी गई नहीं है.

Advertisement

पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी वह अकड़ दिखा रहा है. गुरुवार सुबह जब उसे गिरफ्तार किया गया था उस दौरान उसने चिल्लाया कि मैं विकास दुबे हूं कानपुर वाला. पुलिसकर्मियों की हत्या का उसे जरा सा भी अफसोस नहीं है. और अब उसका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह न तो डरा हुआ दिख रहा है न ही उसके चेहरे पर कोई मलाल है.

ये भी पढ़ें- कौन हैं बिट्टू भैया, जिन्हें गिरफ्तारी के वक्त पुकार रहा था विकास दुबे

इतना ही नहीं पुलिस ने इस कुख्यात अपराधी के हाथ तक नहीं पकड़े हैं. इसके साथ कुछ गार्ड चल रहे हैं, जबकि एक पुलिस का जवान है. यह वीड‍ियो उज्जैन के महाकाल मंद‍िर के पर‍िसर का है.

ये भी पढ़ें- कौन बनेगा लखपतिः किसे मिलेगा विकास दुबे पर रखा गया 5 लाख का इनाम

Advertisement

इससे पहले विकास दुबे का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें वह उज्जैन पुलिस के सामने धौंस जमा रहा है. गर्दन पकड़कर जब उज्जैन पुलिस उसे गाड़ी के अंदर ले जा रही थी, तब वह कहता है कि मैं विकास दुबे हूं, कानपुर वाला. इस दौरान उसके पीछे मौजूद एक पुलिसकर्मी उसे थप्पड़ मारता है. और कहता है कि चुप रहो, आवाज मत निकालो. इसके बाद वह गाड़ी के अंदर बैठता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement