कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शिक्षा अधिकारी ने फांसी लगाकर दी जान

कानपुर नगर में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी ने कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अपने उन्नाव स्थित घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस संबंध में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शव का कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पोस्टमॉर्टम किया गया.

Advertisement
सुरेशचंद्र वर्मा ने की आत्महत्या (Photo Aajtak) सुरेशचंद्र वर्मा ने की आत्महत्या (Photo Aajtak)

विशाल सिंह चौहान

  • उन्नाव,
  • 03 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

  • कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सुसाइड

  • शिक्षा अधिकारी ने घर पर फांसी लगाकर दी जान

उन्नाव जनपद में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कानपुर नगर में तैनात बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) ने अपने घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. उन्नाव के मोहल्ला कल्याणी निवासी सुरेशचंद्र वर्मा (52) कानपुर में बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) के पद पर तैनात थे. मृतक बीईओ बेसिक शिक्षा विभाग में 1997 बैच के खंड शिक्षा अधिकारी थे. उनके पास कानपुर के सदर बाजार का भी अतिरिक्त कार्यभार था.

Advertisement

शनिवार को बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ होने पर सुरेशचंद्र वर्मा ने कानपुर उर्सला अस्पताल में कोरोना संक्रमण की जांच कराई. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें इसकी सूचना दी गई. इससे परेशान बीईओ ने घर के अंदर पंखे में फंदे से लटककर जान दे दी. परिजनों ने शव को फंदे से लटका देख नीचे उतारा और जिला अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

कोरोना रिपोर्ट आने पर कर ली आत्महत्या

घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने कोरोना प्रोटोकाल के तहत उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. वहीं आत्महत्या से परिवार में कोहराम मच गया है. डिप्टी सीएमओ डॉ आरके गौतम ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद वर्मा के बेटे ने रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी दी थी. जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली.

Advertisement

घटना के बाद परिवार में मचा कोहराम

बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार पांडे ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र वर्मा वर्तमान में कानपुर नगर में तैनात थे. इसके पूर्व उन्नाव जनपद के हिलोली, पुरवा, फतेहपुर 84, सफीपुर में एसडीआई के रूप में कार्य कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement