केरल के त्रिशूर से एक मासूम जीव के साथ इंसानों द्वारा हैवानियत करने का मामला सामने आया है, जिसमें एक कुत्ते के मुंह को किसी ने टेप से पूरी तरह बांध दिया था. पीपल फॉर एनिमल वेलफेयर सर्विसेज (पीएडब्ल्यूएस) के सदस्यों ने उस कुत्ते का मुंह टेप से बंधा देखे जाने के करीब 2 हफ्तों बाद उसे बचाया. बतौर पीएडब्ल्यूएस सचिव, कुत्ता कई दिनों तक मिल नहीं पाया था. क्योंकि वह डर की वजह से कहीं छिप गया था. उन्होंने बताया कि वह बहुत दिनों से भूखा-प्यासा था. टेप हटने के बाद उसने 2 लीटर पानी पिया.
इस कुत्ते की उम्र लगभग तीन साल है और इसे त्रिशूर के ओल्लूर से रेस्क्यू किया गया. पीएडब्ल्यूएस के सदस्यों का कहना है कि जैसे ही हमें इसकी जानकारी मिली है हम वहां पहुंचे और कुत्ते के मुंह से टेप हटाया. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुत्ते के मुंह पर टेप के कई रोल बांधे गए थे. जिसकी वजह से मुंह पर घाव के निशान बन गए और नाक के आसपास की हड्डियां तक दिखाई देने लगी थीं.
पीएडब्ल्यूएस के सचिव रामचंद्रन का कहना है कि यह कुत्ता हमें त्रिशूर में ओल्लूर जंक्शन में मिला था. पहले हमने सोचा कि टेप का सिर्फ एक रोल ही कुत्ते के मुंह से बंधा होगा. लेकिन हमने देखा कि टेप की कई परतें कुत्ते के मुंह पर लिपटी थीं.
पुलिस में मामला दर्ज किया जाएगा
रामचंद्रन का कहना है कि कुत्ते कुछ हफ्तों तक ही बिना खाने के जिंदा रह सकते हैं. लेकिन वो काफी कमजोर हो जाते हैं. इस कुत्ते को एंटीबायोटिक दिया गया है और अब स्थिर हो रहा है. हम इस मामले की पुलिस में शिकायत करेंगे. गौरतलब है कि बीते दिनों केरल में ही एक गर्भवती हथिनी को शरारती तत्वों द्वारा विस्फोटक खिलाने का मामला सामने आया था. हथिनी कई दिनों तक नदी में खड़ी रही और बाद में उसकी मौत हो गई थी. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर गुस्सा उतारा था.
aajtak.in