दिल्ली के न्यू अशोक नगर में डबल मर्डर, घर में मिली मां-बेटी की लाश

सुमिता की लाश उनके न्यू अशोक नगर के घर में मिली है. उसकी लाश के पास ही उसकी बेटी 25 वर्षीय समरिता की लाश मिली है. मां एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करती थी, जबकि बेटी हॉस्पिटलिटी सेक्टर में ट्रेनिंग कर रही थी.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

पुनीत शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

  • चाकू से गोदकर हत्या मां-बेटी की हत्या
  • हत्या के बाद घर में लूटपाट, जांच शुरू

दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में मां-बेटी की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि मां एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करती थी, जबकि बेटी हॉस्पिटलिटी सेक्टर में ट्रेनिंग कर रही थी. फिलहाल, पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू हो गई है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, 45 वर्षीय सुमिता की लाश उनके न्यू अशोक नगर के घर में मिली है. उसकी लाश के पास ही उसकी बेटी 25 वर्षीय समरिता की लाश मिली है. दोनों की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.

दोनों की हत्या चाकू से गोदकर की गई है. हत्या के बाद घर में लूटपाट भी की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement