दिल्ली: गफ्फार मार्केट में दिनदहाड़े लूट, बंदूक के दम पर लाखों उड़ाए

गफ्फार मार्केट दिल्ली के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में शुमार की जाती है. दिन के वक्त मार्केट में चल पाने की जगह भी नहीं मिलती है. ऐसे में सरेआम दिन के वक्त चार बदमाश एक ऑफिस में घुसे और 8 लाख रुपये उड़ाकर फरार  हो गए.

Advertisement
गफ्फार मार्केट में लूट (फोटो-अनुज मिश्रा) गफ्फार मार्केट में लूट (फोटो-अनुज मिश्रा)

जावेद अख़्तर / अनुज मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

दिल्ली के करोलबाग स्थित गफ्फार मार्केट में दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है. बदमाशों ने गन प्वाइंट पर मनी एक्सचेंजर के ऑफिस में लूटपाट की है. बदमाश वहां से विदेशी करेंसी समेत करीब 8 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.

ये है घटना

घटना मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे की है. चार हथियारबंद बदमाश गफ्फार मार्केट पहुंचे और मनी एक्सचेंजर कंपनी क्लिक फाइनेंस के ऑफिस में घुस गए. ऑफिस में घुसते ही बदमाशों ने वहां मौजूद कंपनी मालिक गौरव और उसके कर्मचारियों को बंधक बना लिया.

Advertisement

मालिक और वहां मौजूद लोगों को बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने लूटपाट शुरू कर दी.

चंद मिनटों में बदमाशों ने तिजोरी खाली कर दी और वहां से फरार हो गए.

बदमाशों ने वहां से करीब 8 लाख रुपये लूटे, जिसमें विदेशी करेंसी भी थी. फरार होने से पहले बदमाश कंपनी मालिक और उसके कर्मचारियों को रस्सी से बांध दिया और मुंह पर टेप लगा दिया. इतना ही नहीं बदमाशों ने ऑफिस के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए.

हैरान करने वाली बात ये है कि जिस इलाके में यह लूट की गई है, वह भीड़भाड़ वाला इलाका है. बावजूद इसके बदमाश लूट कर आसानी से फरार हो गए.

एफआईआर दर्ज

करोलबाग थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement