दिल्लीः बैंक के गेट पर हुई लूट की गुत्थी सुलझी, 4 गिरफ्तार, कैश बरामद

दिल्ली के द्वारका इलाके के एक बैंक के गेट पर गैस एजेंसी के कर्मचारी से हुई सनसनीखेज लूट की गुत्थी सुलझ गई है. पुलिस ने 4 को गिरफ्तार किया है और इनके पास से पुलिस ने एक कार, तीन पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, 3 लाख 28 हजार रुपये और गैस एजेंसी की चेकबुक बरामद किया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली ,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:43 AM IST
  • बदमाशों पर लूट के अलावा आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज
  • यस बैंक के गेट पर गैस एजेंसी कर्मचारी से लाखों की लूट
  • हथियारबंद सहित 4 बदमाश गिरफ्तार, 3 लाख कैश बरामद

दिल्ली के द्वारका इलाके के एक बैंक के गेट पर गैस एजेंसी के कर्मचारी से हुई सनसनीखेज लूट की गुत्थी सुलझाकर द्वारका की पुलिस टीम ने 4 हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 3 लाख से ज्यादा के कैश और अन्य सामान भी बरामद हुए हैं.

पुलिस के अनुसार इनकी पहचान शेखर उर्फ अभिषेक, पुनीत तंवर, सादिक और सम्राट के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तार के साथ-साथ पुलिस ने इनके पास से एक कार, तीन पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, 3 लाख 28 हजार रुपये और गैस एजेंसी की चेकबुक बरामद किया है.

Advertisement

गुरुग्राम जाने की फिराक में थे बदमाश

जिला पुलिस उपायुक्त एंटो अल्फोंस ने बताया कि इन चारों बदमाशों के बारे में पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि यस बैंक में गैस एजेंसी के कर्मचारियों से हुई लूट में शामिल चार बदमाश सैंट्रो कार में, ककरोला गंदा नाला वाले रास्ते से गुरुग्राम जाने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें --- सोनू पंजाबन को हुई 24 साल की सजा, चलाती थी सबसे बड़ा सेक्स रैकेट

सूचना मिलने के बाद बाद द्वारका एसीपी राजेंद्र सिंह की देखरेख में द्वारका नार्थ एसएचओ बिजेंद्र सिंह, सेक्टर-1 चौकी इंचार्ज गणेश कुमार, जेल बेल रिलीज सेल के इंचार्ज मनजीत, एएसआई सुरेंद्र, महेश और कांस्टेबल विनीत की टीम ने ककरोला गंदा नाला पर बैरिकेड लगाकर ट्रैप लगाया.

जैसे ही ये सभी सैंट्रो कार से वहां पहुंचे पुलिस पर इनकी नजर पड़ गई. ड्राइवर ने स्पीड में कार को रिवर्स कर वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उनके भागने से पहले ही धर दबोचा. उनकी तलाशी ली गई और उनके पास से हथियार और 3 लाख से ज्यादा कैश, चेकबुक बरामद हुए.

Advertisement

पूछताछ में इन सभी की पहचान हुई. इन्होंने पुलिस को बताया कि लूट की उस वारदात में ये शामिल थे. पुलिस ने इनके खिलाफ लूट के अलावा आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज कर लिया और बाकी यह पता लगा रही है कि इन लोगों ने यह हथियार कहां से खरीदे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement