दिल्ली के द्वारका के बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने धोखाधड़ी के ऐसे मामले का खुलासा किया है, जिसमें एक युवक ने अपने परिजनों के साथ मिलकर एक अंधी विधवा महिला को बच्चा गोद दिलवाने का झांसा दिया था. महिला को झांसे में लेकर तीनों ने साढ़े 4 लाख रुपये, ज्वेलरी और उसके प्रॉपर्टी के कागजात हड़प लिए और फरार हो गए थे.
पुलिस टीम ने तीनों को उस दौरान गिरफ्तार किया, जब ये लोग पुलिस से बचने के लिए अपना घर छोड़कर भागने की फिराक में थे. पुलिस ने इनके पास से 10 हजार रुपये कैश, 2 मोबाइल और पीड़ित महिला के प्रॉपर्टी के कागजात बरामद कर लिए हैं.
ये भी पढ़ें- सागर ट्रिपल मर्डरः शराब की लत महंगे कपड़े, बस इसी शौक ने उसे कातिल बना दिया
आदर्श ने अपने परिजनों के साथ मिलकर ठगी की दुकान चला रखी थी. जब भी मौका मिलता वो अपने मंसूबों को अंजाम देने से नहीं चूकते थे. पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर मां-बाप और बेटे की तिकड़ी ने कहां-कहां किसे अपना निशाना बनाया है.
हैरानी की बात ये है कि ठगी के इस मामले की जांच के दौरान दिल्ली पुलिस टीम ने बागपत में हुई एक हत्या का मामला भी सुलझा लिया है. जांच में पुलिस को पता चला कि तीनों आरोपी बागपत में हुई एक हत्या में भी शामिल थे, जो पिछले साल हुई थी. कत्ल की इस वारदात के पीछे ठगी ही मकसद था.
तनसीम हैदर