राजधानी दिल्ली के छतरपुर में मांडी गांव इलाके में एक फार्म हाउस पर एक्साइज की टीम ने छापेमारी की, जहां पूल पार्टी चल रही थी. यह छापेमारी द बनियान नाम के फार्म हाउस पर की गई. दरअसल, द बनियान फार्म हाउस में शनिवार को अवैध रूप से एक पूल पार्टी आयोजित की गई थी. एक्साइज की टीम को इस बात की जानकारी मिली.
फार्म हाउस में पूल पार्टी की खबर मिलने के बाद एक्साइज की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा. इस दौरान वहां से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई. चौंकाने वाली बात यह है कि पूल पार्टी में 60 कपल मौजूद थे.
द बनियान फार्म हाउस में पूल पार्टी आयोजित करने के लिए बाकायदा इंटरनेट और सोशल मीडिया के जरिए ऐड दिया गया था. जिसमें 12 सौ रुपये प्रति व्यक्ति एंट्री फीस थी.
सोशल मीडिया पर जारी ऐड में कहा गया था कि पूल पार्टी में अनलिमिटेड शराब और खाना होगा. फार्म हाउस में शनिवार को लगभग 60 कपल पार्टी करने पहुंचे, जिनमें ज्यादातर नौजवान लड़के और लड़कियां शामिल थे. पूल पार्टी में मस्ती करने वालों में कई कपल कॉलेज के स्टूडेंट थे.
एक्साइज की टीम ने जब फार्म हाउस में आयोजित पूल पार्टी के दौरान छापा मारा तो उस समय पार्टी अपने चरम पर थी. नौजवान शराब के नशे में डूबे हुए थे और नाच गाना चल रहा था. एक्साइज की टीम ने मौके से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. वहीं मामले की जांच भी शुरू कर दी है.
पुनीत शर्मा