दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दिल्ली पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के बाद हत्या के मामले की गुत्थी सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने नाबालिग के आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि पिछले हफ्ते अमन विहार के प्रताप विहार इलाके में एक नाले से आठ साल के बच्चे का शव मिला था. 23 जुलाई को बच्चा का अपहरण कर लिया गया था और 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. बच्चे की लाश मिलने के एक हफ्ते बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
अमन विहार थाने पर बच्चे की हत्या के मामले की जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगा था. गौरतलब है कि 23 जुलाई की रात को समर्थ अचानक लापता हो गया था. परिजनों ने अमन विहार थाने में समर्थ के अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई थी.
हालांकि अपहरण के बाद बच्चे की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद मामले की जांच कर रही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी.
चिराग गोठी