दिल्ली: अमन विहार अपहरणकांड की गुत्थी सुलझी, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, पिछले हफ्ते अमन विहार के प्रताप विहार में एक नाले से आठ साल के समर्थ का शव मिला था. उसका 23 जुलाई को अपहरण कर लिया गया था और 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी.

Advertisement
आरोपी गिरफ्तार (फाइल फोटो) आरोपी गिरफ्तार (फाइल फोटो)

चिराग गोठी

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दिल्ली पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के बाद हत्या के मामले की गुत्थी सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने नाबालिग के आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि पिछले हफ्ते अमन विहार के प्रताप विहार इलाके में एक नाले से आठ साल के बच्चे का शव मिला था. 23 जुलाई को बच्चा का अपहरण कर लिया गया था और 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. बच्चे की लाश मिलने के एक हफ्ते बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

अमन विहार थाने पर बच्चे की हत्या के मामले की जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगा था. गौरतलब है कि 23 जुलाई की रात को समर्थ अचानक लापता हो गया था. परिजनों ने अमन विहार थाने में समर्थ के अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई थी.

हालांकि अपहरण के बाद बच्चे की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद मामले की जांच कर रही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement