बिहार: बक्सर के विधायक मुन्ना तिवारी पर अपहरण का आरोप

पुलिस ने बताया कि थाने में पंकज उपाध्याय नाम के एक शख्स ने विधायक मुन्ना तिवारी के खिलाफ शिकायत की है. शख्स का कहना है कि कांग्रेसी विधायक मुन्ना तिवारी के अपहरण करने के बाद किसी तरह वह जान बचाकर भागने में कामयाब हुआ.

Advertisement
कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी की फाइल फोटो (फेसबुक) कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी की फाइल फोटो (फेसबुक)

सुजीत झा

  • बक्सर,
  • 13 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

बिहार के बक्सर विधानसभा सीट से विधायक मुन्ना तिवारी अपहरण के मामले में घिरते नजर आ रहे हैं. बक्सर के धनसोई थाने में बक्सर के विधायक मुन्ना तिवारी के खिलाफ अपहरण की शिकायत दी गई है. इस मामले में बक्सर पुलिस कप्तान का कहना है कि एक शख्स ने ऐसी शिकायत दी है, जिसमें विधायक पर आरोप है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के रामनगर से अपहरण कर बक्सर के धनसोई ले गए और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि थाने में पंकज उपाध्याय नाम के एक शख्स ने विधायक के खिलाफ शिकायत की है. शख्स का कहना है कि कांग्रेसी विधायक मुन्ना तिवारी के अपहरण करने के बाद किसी तरह वह जान बचाकर भागने में कामयाब हुआ. पंकज उपाध्याय ने कहा, मैंने किसी तरह से अपनी जान बचाई और उनके चंगुल से फरार हो गया.

पुलिस का कहना है कि विधायक के खिलाफ शिकायत को दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच जारी है. पुलिस ने यह भी कहा है कि प्रथम दृष्टया यह मामला बालू के अवैध खनन से जुड़ा हुआ लगता है. यह मामला रामनगर का है इसलिए इस मामले को रामनगर थाने को सौंप दिया गया है.

इस मामले में धनसोइ थाने में दिए गए आवेदन के बाद सदर विधायक मुन्ना तिवारी का भी बयान आया है. उन्होंने मीडिया से कहा, 'यह मेरे निजी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. मुझ पर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं. मेरे नाम पर लोग अवैध वसूली करते थे जिसे मैंने रोकने का प्रयास किया. यह साजिश सिर्फ मेरे नाम को बदनाम करने के लिए रची जा रही है.'

Advertisement

अपहरण के इस मामले में बिहार पुलिस ने अपना पल्ला झाड़ लिया है और शिकायत के आवेदन को उत्तर प्रदेश के रामनगर थाने भेजकर शांति से बैठ गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement