बिहार: वनांचल एक्सप्रेस में लूटपाट, यात्रियों ने लुटेरों को पकड़कर की धुनाई

बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि चलती ट्रेन में भी लूट की वारदात को अंजाम देने से पीछे नहीं हटते. ताजा मामला बिहार का है, जहां वनांचल एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 18603 के कोच नंबर एस 01 में लुटेरों ने जमकर उत्पाद मचाया और लूटपाट की. झाझा रेलवे स्टेशन से ट्रेन खुलते ही लुटेरों ने लूटपाट शुरू की. 

Advertisement
 वनांचल एक्सप्रेस में लूटपाट वनांचल एक्सप्रेस में लूटपाट

सुजीत झा

  • पटना,
  • 05 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

  • ट्रेन खुलते ही लुटेरों ने लूटपाट शुरू की
  • लुटेरों के पास से लूटे गए रुपये बरामद

बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि चलती ट्रेन में भी लूट की वारदात को अंजाम देने से पीछे नहीं हटते. ताजा मामला बिहार का है, जहां वनांचल एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 18603 के कोच नंबर एस 01 में लुटेरों ने जमकर उत्पाद मचाया और लूटपाट की.

Advertisement

झाझा रेलवे स्टेशन से ट्रेन खुलते ही लुटेरों ने लूटपाट शुरू की. जमुई स्टेशन पहुंचते ही यात्रियों ने हल्ला करते हुए दो लुटेरों को पकड़ कर जीआरपी के हवाले कर दिया. लुटेरों के पास से तलवार, चाकू, लाठी और यात्रियों से लुटा हुए कुछ समान भी बरामद हुआ है.

गिरफ्तार लुटेरों के पास से कई यात्रियों के लूटे गए रुपये, बैंक एटीएम और मोबाइल बरामद किया गया. कुछ यात्रियों ने उसी समय-अपना सामान ले वापस ट्रेन में चले गए. एक यात्री ने बताया कि झाझा से जैसे ही ट्रेन खुली लुटेरों ने एसवन बोगी के दोनों दरवाज़े को बन्दकर तलवार छुरे का भय दिखाकर पूरी बोगी में लूटपाट शुरु कर दी.

जमुई स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही यात्रियों ने हंगामा और शोर मचाना शुरू कर दिया. इससे घबराकर सभी लुटेरे भागने लगे. इस बीच अन्य यात्रियों के सहयोग से दो लूटेरों को पकड़कर जीआरपी थानाध्यक्ष श्री कांत रजक के हवाले कर दिया गया. इस दौरान ट्रेन को रोककर यात्रियों ने घंटों हंगामा मचाया. वनांचल एक्सप्रेस की बोगी में लूटपाट की जानकारी मिलते ही रेल एसपी, डीएसपी, झाझा एवं किउल थानाध्यक्ष जमुई स्टेशन पहुंचे और विस्तृत छानबीन शुरू की.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement