बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को अपराधमुक्त बना देने का दावा करते हैं. दूसरी तरफ बिहार सरकार के मुलाजिमों को भी निशाने पर लेने से अपराधी नहीं चूक रहे. उत्तर बिहार की राजधानी कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर जिले में एक सरकारी अधिकारी से रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है.
जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के कटरा में तैनात अवर निबंधक मिथिलेश कुमार दास ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने और न देने की स्थिति में अंजाम भुगतने की धमकी दिए जाने की नामजद तहरीर दी है. दास की तहरीर पर कटरा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
दास ने तहरीर में मनीष कुमार चौधरी को आरोपी बनाया है. अवर निबंधक दास ने बताया कि बदमाशों ने उनसे 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी है. रंगदारी में मांगी गई रकम न देने की स्थिति में अंजाम भुगतने की धमकी भी बदमाशों ने दी है.
धमकी मिलने के बाद अवर निबंधक दास अपने कार्यालय से निकल गए और इसकी सूचना तत्काल थानाध्यक्ष कटरा को देने के साथ ही पूरे घटनाक्रम से अपने उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही पुलिस
कटरा थाने के थानाध्यक्ष ने अवर निबंधक दास द्वारा तहरीर दिए जाने की पुष्टि की. थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपी मनीष की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. पुलिस अधीक्षक शहर (एसपी सिटी) नीरज कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है. एसपी सिटी ने दावा किया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
दहशत में कर्मचारी
अवर निबंधक मिथिलेश दास से रंगदारी मांगे जाने के बाद दफ्तर के अन्य कर्मचारी भी दहशत में हैं. कर्मचारियों ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.
सुजीत झा