Exclusive: इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा है 90 वर्षीय बुजुर्ग

दिल्ली दिलवालों की कही जाती है, तो दिल्ली पुलिस सबसे मुस्तैद. लेकिन इस मामले पर गौर करेंगे, तो कह उठेंगे कि दिल्ली पुलिस कहीं बेदिल तो नहीं हो गई. जी हां, गोल मार्केट में रहने वाले 90 वर्षीय पीसी राय की कहानी भी कुछ ऐसी ही है.

Advertisement
90 वर्षीय पीसी राय की दर्दभरी कहानी 90 वर्षीय पीसी राय की दर्दभरी कहानी

मुकेश कुमार / चिराग गोठी

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

दिल्ली दिलवालों की कही जाती है, तो दिल्ली पुलिस सबसे मुस्तैद. लेकिन इस मामले पर गौर करेंगे, तो कह उठेंगे कि दिल्ली पुलिस कहीं बेदिल तो नहीं हो गई. जी हां, राजधानी के गोल मार्केट में रहने वाले 90 वर्षीय पीसी राय की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. इस उम्र में वह न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं. पुलिस कागजी कार्रवाई कर अपना फर्ज निभा चुकी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, गोल मार्केट स्थित सरकारी क्वार्टर में रहने वाले 90 वर्षीय पीसी राय 5 जनवरी को एटीएम से पैसा निकालने गए थे. तभी एक शख्स ने मदद की पेशकश कर दी. पीसी राय को लगा कि उनकी उम्र को देखते हुए बेटे के उम्र जैसा आरोपी सही मायने में मदद करेगा, लेकिन हुआ कुछ और. वह वहां से पैसे निकालने के बाद घर आ गए.

अगले दिन उन्हें पता चला कि उनका एटीएम कार्ड चेंज हो चुका है. तुरंत बैलेंस चेक किया, तो पता चला कि उनके अकाउंट से किसी शख्स ने 75 हजार रुपये निकाल लिए हैं. यह पता चलते ही पीसी राय अपने परिजनों के साथ तुरंत मंदिर मार्ग थाने पहुंचे. वहां जाकर अपनी शिकायती पत्र दिया. लेकिन पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं किया.

Advertisement

इस मामले में करीब 13 दिन बीत चुके हैं. लेकिन पुलिस की तरफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जबकि पुलिस इस केस से संबंधित हर जानकारी मुहैया कराई दी गई है. यह देखना जरूरी होगा कि बड़े-बड़े केसों को सुलझाने का दावा करने वाली दिल्ली पुलिस क्या वाकई इस केस को भी सुलझा पाएगी या फिर यह बुजुर्ग इंसाफ के इंताजर में यूं ही भटकते रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement