आंध्र प्रदेशः पूर्व विधानसभा स्पीकर पर सरकारी फर्नीचर घर ले जाने का केस दर्ज

आंध्र प्रदेश पुलिस ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कोडेला शिव प्रसाद राव और उनके बेटे पर विधानसभा के फर्नीचर अनधिकृत जगहों पर ले जाने का मामला दर्ज किया है.

Advertisement
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शिव प्रसाद राव के बेटे पर भी मामला दर्ज पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शिव प्रसाद राव के बेटे पर भी मामला दर्ज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

आंध्र प्रदेश पुलिस ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कोडेला शिव प्रसाद राव और उनके बेटे पर विधानसभा के फर्नीचर अनधिकृत जगहों पर ले जाने का मामला दर्ज किया है. आंध्र प्रदेश विधानसभा के अधिकारी एम. ईस्वरा राव द्वारा दायर एक शिकायत पर शिव प्रसाद राव और उनके बेटे शिवराम कृष्ण के खिलाफ शनिवार देर रात गुंटूर जिले के थुलूर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया.

Advertisement

भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 409 (व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी) और 411 (बेईमानी से प्राप्त संपत्ति की चोरी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. शिव प्रसाद राव पर विधानसभा परिसर से लेकर अनधिकृत जगहों तक और शिवराम कृष्ण के एक निजी शोरूम में अवैध रूप से फर्नीचर को भेजने का आरोप है.

विधानसभा अधिकारियों द्वारा गुंटूर में एक मोटरसाइकिल शोरूम की तलाशी लेने के दो दिन बाद उन पर मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने कथित तौर पर विधानसभा की कुर्सियों, टेबल और अन्य फर्नीचर की पहचान की.  

राव ने पहले ही मान लिया था कि 2016 में विधानसभा के फर्नीचर और उपकरण हैदराबाद से अमरावती ले जाए जाने के दौरान इसमें से कुछ को सत्तेनापल्ली में उनके कार्यालय व निवास स्थान पर ले जाया गया था.

उन्होंने कहा कि यह सुरक्षा और रखरखाव के लिए किया गया था क्योंकि अस्थायी विधानसभा भवन में फर्नीचर खराब हो सकता था. इस बार के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले तेलुगू देशम पार्टी के नेता ने दावा किया कि उन्होंने विधानसभा सचिव को पत्र लिखकर उन्हें फर्नीचर लेने के लिए कहा था. उन्होंने फर्नीचर के एवज में भुगतान करने की पेशकश भी की थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement