दिल्लीः खतरनाक लुटेरे को दबोचा, 'नमस्ते गैंग' का सरगना मकोका में था वांछित

दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने लूटपाट के एक आरोपी को विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दिल्ली के न्यू मुस्तफाबाद इलाके के रहने वाले लुटपाट के आरोपी इकरार अहमद को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement
लूटपाट का आरोपी गिरफ्तार (फोटो-हिमांशु) लूटपाट का आरोपी गिरफ्तार (फोटो-हिमांशु)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने लूटपाट के एक आरोपी को विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दिल्ली के न्यू मुस्तफाबाद इलाके के रहने वाले लुटपाट के आरोपी इकरार अहमद को गिरफ्तार किया है. इकरार अहमद को तीस हजारी इलाके से पकड़ा गया है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से एक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा कि इकरार अमहद जगतपुर थान में मकोका केस में वांछित है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि इकरार अहमद कुख्यात नमस्ते गैंग का हिस्सा है और उसपर लूटपाट के कई मामले में दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि इकरार अहमद 2017 के पुलिस पर जानलेवा हमले के एक मामले में भी वांछित था. पहले वह दिल्ली में लूट, स्नैचिंग, डकैती, आर्म्स एक्ट, पुलिस पर हमले आदि के दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहा है.

इससे पहले, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़े अंतरराज्यीय तस्करों के गैंग का पर्दाफाश किया था और उनके कब्जे से करीब ढाई करोड़ का गांजा बरामद किया था. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनका नाम मोहम्मद काजिम और दिनेश है.

पुलिस का कहना है कि उन्हें खबर मिली थी कि दिल्ली में कई नए रूट से और नए तरीके से नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है. इसी दौरान पुलिस को खबर मिली कि नगालैंड के नंबर वाले ट्रक से दिल्ली में बड़ी मात्रा में गांजे की सप्लाई होने वाली है. पुलिस को पक्की जानकारी मिली थी कि ट्रक बवाना के रास्ते दिल्ली में दाखिल होगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement