दिल्ली: बुजुर्ग डॉक्टर का मिला शव, इलेक्ट्रिक सॉकेट से जुड़ी मिलीं उंगलियां

पुलिस ने बताया कि उन्हें शनिवार शाम को जानकारी मिली थी की डॉ अहलूवालिया घंटी बजाने के बावजूद दरवाजा नहीं खोल रहे हैं. पुलिस ने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद था इसलिए उन्हें उसे काटना पड़ा.

Advertisement
दिल्ली पुलिस को आत्महत्या का शक (फाइल फोटो) दिल्ली पुलिस को आत्महत्या का शक (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

  • इलेक्ट्रिक सॉकेट से जुड़ी थीं उंगलियां
  • किराए के फ्लैट में रहते थे अकेले

पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी में 74 वर्षीय एक बुजुर्ग का शव उनके फ्लैट से बरामद किया गया है. वो रेंट के फ्लैट में अकेले रहते थे. रविवार को पुलिस ने जब उनका शव बेडरूम में देखा तो उनके दोनों हाथों की तर्जनी उंगलियां तार से इलेक्ट्रिक सॉकेट से जुड़ी थीं. पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या की आशंका जाहिर की है. हालांकि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

Advertisement

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) (DCP) दीपक पुरोहित ने बताया कि डॉ जतिंदर अहलूवालिया नाक,कान,गले से संबंधित बीमारियों के चिकित्सक थे. रविवार को उनका शव शयनकक्ष में पाया गया था और उनके दोनों हाथों की तर्जनी उंगलियां तार से इलेक्ट्रिक सॉकेट से जुड़ी थीं.

पुलिस ने बताया कि उन्हें शनिवार शाम को जानकारी मिली थी की डॉ अहलूवालिया घंटी बजाने के बावजूद दरवाजा नहीं खोल रहे हैं. पुलिस ने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद था इसलिए उन्हें उसे काटना पड़ा.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

उन्होंने बताया कि चिकित्सक के परिवार के सदस्य ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं . डॉ अहलूवालिया यहां अकेले रहते थे. DCP ने बताया कि परिवार के सदस्य को इस बारे में सूचना दे दी गई है. अपराध और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement