फोन पर अश्लील मैसेज भेजकर करता था परेशान, असम से गिरफ्तार

असम से गिरफ्तार किया गया आरोपी साउथ दिल्ली इलाके में रहने वाली एक लड़की को फोन पर अश्लील मैसेज भेजकर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा था.

Advertisement
असम से गिरफ्तार हुआ आरोपी असम से गिरफ्तार हुआ आरोपी

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST
  • साउथ दिल्ली की युवती को दे रहा था फोटो वायरल करने की धमकी
  • युवती की शिकायत पर साउथ दिल्ली की पुलिस ने की कार्रवाई
  • सोशल मीडिया पर दोस्ती कर देता तस्वीरें वायरल करने की धमकी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की एक लड़की को फोन पर अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. असम से गिरफ्तार किया गया आरोपी साउथ दिल्ली इलाके में रहने वाली एक लड़की को फोन पर अश्लील मैसेज भेजकर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा था. गिरफ्तारी की यह कार्रवाई साउथ दिल्ली पुलिस ने की है.

Advertisement

साउथ दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) अतुल ठाकुर ने बताया कि 30 सितंबर को मालवीय नगर में रहने वाली 18 साल की एक लड़की ने शिकायत दी थी कि एक शख्स उसको लगातार वॉट्सएप पर कॉल कर परेशान कर रहा है. युवती की शिकायत थी कि लड़का वीडियो कॉल के जरिए उसकी फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है.

देखें: आजतक LIVE TV

डीसीपी के मुताबिक लड़की ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया था कि आरोपी लगातार अश्लील मैसेज भेज रहा है. पुलिस ने लड़की की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की. तहकीकात के दौरान यह पता चला कि जिस नंबर से वॉट्सएप कॉल्स आ रहे थे, वह नंबर असम के दारंग जिले के निवासी एक शख्स चांदनाथ के नाम से है. 

साउथ दिल्ली की पुलिस की एक टीम असम गई और वहां से चांदनाथ को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक 24 साल का चांदनाथ पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएट है और वहां एक मोबाइल शॉप में काम करता है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक चांदनाथ पहले सोशल मीडिया पर लड़कियों से दोस्ती करता है और फिर उन्हें चैट और फ़ोटो वायरल करने की धमकी देता है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement