बीजेपी नेता मोहित कंबोज समेत दो के खिलाफ केस, बैंक को लगाया 52.89 करोड़ का चूना

बीजेपी नेता मोहित कंबोज समेत दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. आरोप है कि इन तीनों ने एक बैेंक को 52.89 करोड़ रुपये का चूना लगाया है. बीजेपी नेता ने तमाम आरोपों को बेबुनियाद बता दिया है.

Advertisement
बीजेपी नेता मोहित कंबोज समेत दो के खिलाफ केस बीजेपी नेता मोहित कंबोज समेत दो के खिलाफ केस

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 01 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST
  • 2011 से 2015 के बीच में हुआ है घोटाला
  • बीजेपी नेता ने सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बीजेपी नेता मोहित कंबोज और दो अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. उन पर इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) को 52.8 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है. शिकायत में बताया गया है कि बैंक से 52.8 करोड़ रुपये का लोन लिया गया था, लेकिन बाद में उसका इस्तेमाल दूसरे कामों के लिए कर लिया गया. बैंक के चीफ रीजनर मैनेजर ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी है और उसके बाद ही FIR दर्ज हुई.

Advertisement

शिकायत में लिखा गया है कि 2011 से 2015 के बीच मोहित कंबोज, सिद्धांत बांगला और जितेंद्र कपूर ने एक कंपनी के लिए 52.8 करोड़ रुपये का कर्ज मांगा था. उस समय कंपनी में ये तीनों ही डॉयरेक्टर की भूमिका में थे. बैंक की माने तो बीजेपी नेता और दो अन्य लोगों की वजह से 52.89 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. तीनों द्वारा बैंक से क्रेडिट सुविधाएं भी ली गई थीं.

लेकिन बीजेपी नेता मोहित कंबोज ने इन तमाम आरोपों को गलत बता दिया है. उनका कहना है कि कोई भी उनकी आवाज को नहीं दबा सकता है. उनकी माने तो ये मामला काफी पहले ही सुलझा लिया गया था. अब वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाले हैं. कंबोज ने यहां तक कहा है कि उनके खिलाफ एक फर्जी FIR दर्ज की गई है. सोशल मीडिया पर ट्वीट कर भी उन्होंने खुद को निर्दोष बताया है. ट्वीट में साफ कर दिया गया है कि वे किसी भी FIR से नहीं डरने वाले हैं और आगे एक कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. अपने ट्वीट में बीजेपी नेता ने सीपी संजय पांडे पर फर्जी शिकायत दर्ज करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

वैसे इस साल मार्च महीने में भी मोहित कंबोज मुसीबत में फंस गए थे. तब बीएमसी ने उनके फ्लैट का निरीक्षण किया था. जांच की जानी थी कि उन्होंने कहीं अवैध निर्माण तो नहीं करवा रखा. उस समय कंबोज ने महाराष्ट्र सरकार पर गलत कार्रवाई करने का आरोप लगाया था. जोर देकर कहा गया था कि उन्हें फंसाने की साजिश रची जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement