महाराष्ट्र के बीड जिले में 65 वर्षीय एक बुजुर्ग ने कोरोना संक्रमण के डर से कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी है. यह घटना पटोदा के मंगेवाड़ी में हुई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आसाराम पोटे नाम के एक बुजुर्ग का शव खेत में पेड़ से लटकता हुआ मिला. शव को बुजुर्ग के परिजनों के सामने पेड़ से पुलिस ने उतारा. बुजुर्ग शख्स के पास के एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. बुजुर्ग ने कहा है कि कोविड-19 संक्रमण के डर से वह ऐसा कदम उठा रहा है.
शख्स ने कहा है कि किसी को उसकी मौत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए. पुलिस ने एक्सिडेंटल डेथ के मामले में एक केस दर्ज कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
महाराष्ट्र कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 77,793 हो गई है. कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 41,402 हो गई है. कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 33,681 हो गई है. वहीं 2,710 लोगों की मौत हो चुकी है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
देश में कोरोना से 6,348 लोगों की मौत
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या देश में 2,26,770 पार हो गई है. कोरोना वायरस से एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,10,960 हो गई है. कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 1,09,461 हो गई है. देश में अब तक 6,348 हो गई है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
aajtak.in