IPS और PPS अफसरों के सिलेबस में शामिल होगा हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे केस

आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों की ट्रेनिंग और पाठ्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए एक कमेटी गठित की गई थी, जिसने यह सुझाव सरकार को दिया है. इस सुझाव को शासन के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है.

Advertisement
हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे (फाइल फोटो) हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे (फाइल फोटो)

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 31 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST
  • बेहतर पाठ्यक्रम के लिए गठित कमेटी ने सुझाव सरकार को भेजा
  • नवंबर के अंत तक पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा
  • इसी साल जुलाई में हुआ था विकास दुबे का एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में चर्चित हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे केस को अब पुलिस अकैडमी में आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों को पढ़ाया जाएगा. इसके साथ ज्योति हत्याकांड को भी किताबों के सिलेबस में शामिल किया जाएगा. 
 
दरअसल, आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों की ट्रेनिंग और पाठ्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए एक कमेटी गठित की गई थी, जिसने यह सुझाव सरकार को दिया है. इस सुझाव को शासन के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है, जिसके बाद इसे नवंबर के अंत तक पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा.

Advertisement

नए बैच के आईपीएस और पीपीएस अफसर इसको पढ़कर बेहतर पुलिसिंग के गुर सीखेंगे. स्टडी के मुताबिक, बिकरू कांड में पुलिस हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई थी तभी उसने ताबड़तोड़ हमला कर 8 पुलिस वालों को मार दिया था. इस पूरे प्रकरण में पुलिस की तरफ से दबिश और जांच की कई खामियों का खुलासा हुआ था.

क्यों की जा रही है कवायद

इस घटनाक्रम की स्टडी की गई और इन खामियों के बारे में बताने, इनको दोबारा न दोहराने और इनका कैसे मुकाबला किया जाए, इसकी एक विस्तृत रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी. इस रिपोर्ट के जरिए अफसरों को ज्यादा बेहतर ढंग से काम करने लायक बनाने के लिए इसे पाठ्यक्रम में जोड़ने की कवायद की जा रही है. 

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें कि इसी साल 2 जुलाई को कानपुर में विकास दुबे और उसके गैंग ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया था, जिसमें आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इसी के बाद विकास दुबे फरार हो गया और करीब एक हफ्ते के बाद जब उसे मध्य प्रदेश से पकड़ा गया तो कानपुर लाते वक्त पुलिस एनकाउंटर में उसे ढेर कर दिया गया. पुलिस का कहना था कि कानपुर के पास विकास दुबे ने पुलिस का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की थी, जिसके बाद मुठभेड़ हुई और विकास दुबे ढेर हुआ.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement