धार्मिक गुरुओं पर लग रहे रेप और यौन उत्पीड़न के मामलों से परेशान एक 40 वर्षीय पुरोहित ने कथित तौर पर अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया. इस घटना के बाद महंत को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में भर्ती किया गया.
इस बारे में मंधान थाने के प्रभारी राम किशन ने बताया कि सेवावाली सेवागिरि धाम के महंत अनिल पुरोहित कथित तौर पर विभिन्न धार्मिक नेताओं के खिलाफ लगाए गए आरोपों से परेशान थे. उनका कहना था कि सभी धार्मिक गुरू एक जैसे नहीं होते हैं.
बताया जा रहा है कि एक सत्संग कार्यक्रम में बाबा भक्तों से बात करते-करते अचानक नाराज हो गए और भक्तों के सामने अपना प्राइवेट काटा और हवा में फेंक दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुरोहित पर आशाराम, राम रहीम, दाती महाराज को लेकर किसी ने ताना मार दिया था. लोगों के तानों से तंग आकर पुजारी अनिल पुरोहित ने प्राइवेट पार्ट काट लिया. उनका कहना था कि सभी धर्मगुरुओं को शक की निगाह से नहीं देखा जाना चाहिए. सब एक जैसे नहीं होते हैं.
फिलहाल जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया है. जांच जारी है.