सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच जारी है. बीते चार दिन में सीबीआई ने न केवल एक्टर के फ्लैट पर जाकर सबूत जुटाए, बल्कि इस मामले में संदिग्ध सुशांत के नजदीकियों से भी कई राउंड पूछताछ की. सूत्रों के हवाले से आई खबर के मुताबिक, सुशांत के पूर्व सहयोगी नीरज और सिद्धार्थ पिठानी के बयानों में अंतर पाया गया है. ऐसे में मुमकिन है कि सीबीआई दोनों को आमने सामने बिठाकर पूछताछ करे. सीबीआई के लिए अभी यह जानना जरूरी है कि कौन सच बोल रहा और कौन झूठ. देखें वीडियो.