बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की खुदखुशी का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मृतक सकलेशपुर का रहने वाला था, जो कि विप्रो कंपनी में काम करता था. बताया जा रहा है कि उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और हीलियम गैस खींचकर मौत को गले लगा लिया. उसके आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी में नीलाद्री रोड पर स्थित होटल रॉयल इन के कमरा नंबर 401 में 24 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर याग्निक सुजीत ठहरा हुआ था. वो विप्रो कंपनी में अच्छे पद और पैकेज पर कार्यरत था. लेकिन मंगलवार दोपहर उसने खुद को होटल के कमरे में कैद कर लिया. काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो होटल के कर्मचारियों ने मास्टर की से गेट खोला.
कमरे के अंदर का सीन देखकर वहां मौजूद लोग सन्न रह गए, क्योंकि याग्निक सुजीत वहां मरा हुआ पड़ा था. इसके बाद होटल के मैनेजर ने तुरंत पुलिस को सूचिता किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक ने अपनी जान देने के लिए 3 फुट के हीलियम सिलेंडर का इस्तेमाल किया. पुलिस जांच की जा रही है.
डीसीपी साउथ ईस्ट ने एक बयान में बताया है कि सकलेशपुर निवासी 24 वर्षीय याग्निक नामक युवक ने हीलियम गैस का उपयोग करके आत्महत्या कर ली है. वो जॉब करते हुए एमटेक परीक्षा की तैयारी कर रहा था. इसके लिए उसने होटल में एक कमरा लिया था. मंगलवार दोपहर 12 बजे के बाद पुलिस को सूचना मिली कि वो होटल के कमरे में मृत पाया गया है. आत्महत्या के वजह की जांच की जा रही है.
बताते चलें कि इसी तरह का एक मामला दो साल पहले तमिलनाडु में सामने आया था. यहां एक महिला इंजीनियर (25) ने हीलियम गैस सांसों में खींचकर आत्महत्या कर ली थी. मृतक महिला शादीशुदा थी और चेन्नई में अपने पति के साथ रहती थी. कुछ पहले ही अपने माता-पिता के पास इरोड के गोबीचेट्टीपलयम में रहने के लिए आई हुई थी. उसने कुछ देर आराम का बहाना बनाकर खुद को कमरे में बंद कर लिया था.
बताया जा रहा है कि जब वो बाहर नहीं आई तो परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर गए. वहां उसे मरा हुआ पाया. उसका चेहरा गले तक एक पॉलीथिन बैग से ढका था और बिस्तर के बगल में हीलियम का छोटा सिलेंडर था. वो एक ट्यूब से पॉलीथिन बैग से जुड़ा था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिसकी रिपोर्ट में हीलियम से सांस रुकने के कारण मौत की बात सामने आई थी.
aajtak.in