MP: खरगोन में महाशिवरात्रि पर दलित युवती को पुजारी ने मंदिर में घुसने से रोका, 3 के खिलाफ मामला दर्ज

खरगोन से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर महाशिवरात्रि के दिन एक दलित युवती को मंदिर में पूजा करने से रोका गया. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. एसपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
दलित युवती को मंदिर में जाने से रोका दलित युवती को मंदिर में जाने से रोका

उमेश रेवलिया

  • खरगोन,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST
  • दलित युवती को महाशिवरात्रि पर पूजा करने से रोका गया
  • घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
  • तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला
  • पुजारी और स्थानीय महिलाओं ने युवती को मंदिर में एंट्री नहीं दी

मध्य प्रदेश के खरगोन से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर महाशिवरात्रि पर एक दलित युवती को मंदिर में महादेव की पूजा करने से रोक दिया गया. पुजारी और मंदिर के बाहर पूजा कर रही कुछ महिलाओं ने युवती को मंदिर में एंट्री नहीं दी. मेनगांव थाने में पुजारी सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता के साथ कुछ लोग एसपी ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने इस घटना का विरोध किया. 

Advertisement

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दरवाजे पर खड़ी युवती मंदिर में पूजा करने के लिए गुहार लगा रही है. साथ ही संविधान की दुहाई देती रही. लेकिन उसकी किसी ने एक नहीं सुनी. युवती यह कहती हुई दिख रही है कि संविधान में कहां लिखा है कि यह सिर्फ तुम्हारे भगवान हैं. इसके बाद युवती ने मेनगांव थाने में पुजारी के साथ ही दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया. 

काफी देर बहस के बाद उसे जबरन पूजन के लिए मंदिर में घुसना पड़ा. पुजारी ने उसे रोकने की कोशिश भी की. इस दौरान यहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया. यह वीडियो सामने आने के बाद हंगामा मच गया है. इस पर गुस्साए कुछ लोग एसपी ऑफिस पहुंचे और  नारेबाजी कर न्याय की मांग की. 

युवती ने मंदिर में पूजा के लिए संविधान की दुहाई दी

Advertisement

युवती का कहना है कि जब वो पूजा के लिए मंदिर में घुसी तो पुजारी गेट पर खड़ा हो गया और बोलने लगा कि हरिजन मंदिर में नहीं आ सकते हैं. बाहर बैठी दो महिलाएं पूजा कर रही थी, वो भी बोलने लगीं कि हरिजनों को पूजा करने का कोई अधिकार नहीं है. देश के संविधान में लिखा है कि हमें भी पूजा करने का अधिकार नहीं है. हमें ऐसा करने से क्यों रोका जा रहा है. पूरे जिले में इस तरह की घटना दलितों के साथ हो रही हैं. गणगौर पूजा में भी हमारे साथ छुआछूत का बर्ताव किया जाता है. यह सब बंद होना चाहिए और हमें मंदिर में पूजा करने की इजाजत मिलनी चाहिए. 

3 लोगों के खिलाफ थाने में दर्ज हुआ मामला 

पीड़ित युवती ने बताया कि एसपी दफ्तर में इस मामले की शिकायत कर दी है. उन्होंने कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. इस मामले पर एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन एक युवती को मंदिर में पूजा करने से रोके जाने का वायरल वीडियो संज्ञान में आया था. तुरंत ही टीआई को उस गांव में भेजा गया था. शुरुआत में उन्होंने सामाजिक परिस्थितियों के कारण रिपोर्ट लिखनाने में आनाकानी की. परंतु बाद में उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई. मेनगांव थाने में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसकी जांच की जा रही है और कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement